Virat Kohli: भारत और पाकिस्तार की राइवलरी से दुनिया जगजाहिर है. ये दोनों टीमें आमने-सामने हों और टीवी से नजर किसी की हट जाए ये मुमकिन ही नहीं है. बड़े टूर्नामेंट में अक्सर पाक टीम को भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि फैंस पड़ोसी मुल्क को ट्रोल करने के लिए उन्हें इंडिया का बेटा कहते हैं. हाई प्रेशर मैचों में अक्सर रोहित-विराट पर जिम्मेदारी होती है, लेकिन इस बार इसे निभाया किसी और ने है.
टी20 विश्व कप 2024 के 19वें मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एक रोचक मुकाबला 6 रनों से धूल चटा दी. इस मैच में टीम इंडिया के बड़े सितारे विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नहीं चल सके. विराट 4 और रोहित 13 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गया. इन सबके बावजूद भारतीय टीम ने मैच रूख पलट दिया और न्यूयॉर्क के मैदान पर फतह हासिल की. भारत की इस इतिहास जीत पर ये 2 खिलाड़ी चमके. जिन्हें पाकिस्तान को हार के मुंह में धकेल दिया आखिर कौन वह खिलाड़ी. आइए जानते हैं उनके बारे में...
1. जसप्रीत बुमराह के 3 अहम विकेट
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए. जिसके बाद माना जा रहा था कि भारत इस टोटल को डिफेंड नहीं कर पाएंगे. लेकिन, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे.बुमराह ने हार हुए मैच भारत को जीत दिलाते हुए बताया कि वह दुनिया के बेस्ट बॉलर्स में क्यूं शुमार होते हैं.
उन्होंने सेट बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान का विकेट लेकर मैच का रूख भारत की ओर मोड़ दिया. इसके अलावा उन्होंने बाबर और इफ्तिखार को भी अपना शिकार बनाया. बमुराह ने 4 ओवर में 14 रन दिए और 3 विकेट लिए. उनकी बेस्ट परफॉर्मर के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. अगर बुमराह अपना बेस्ट नहीं दे सकते तो टीम इंडिया को हार का मुंह देखना पड़ सकता था.
2. ऋषभ पंत की निडर बल्लेबाजी
न्यूयॉर्क में बैटिंग करना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं हो रहा था. दूसरी ओर पाकिस्तान के पेस बैट्री अपनी तेज रफ्तार से कहर भरपा रही थी. नसीम शाह ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) 4 रन बनाकर आउट हो गए. पाक गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. निरंतर अंतराल पर विकेट गिरते चले गए.
लेकिन तीसरे पायदान पर बैटिंग करने आए ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए संकटमोचन बनकरे उबरे. पंत अटैंकिंग क्रिकेट खेले के लिए जाना जाता है. उन्हें विकेट गिरने के बावजूद भी अपने स्वभाविक खेला और पाकिस्तान के खिलाफ बड़े शॉट्स खेले. जिसकी वह से पंत 31 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली इसके अलावा उन्होंने 3 कैच भी लपके. उनकी इस प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ जीतने में सफल रही.