IND vs ENG: गंभीर की गलती से होने वाली थी हार, फिर रोहित शर्मा ने बचाई लाज, भारत ने 4 विकेटों से दर्ज की धमाकेदार जीत
Published - 09 Feb 2025, 04:17 PM

Table of Contents
रविवार को भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। कटक के मैदान पर दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई मेहमान टीम की पारी 304 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने 44.3 ओवर में 308 रन बनाकर धमाकेदार जीत दर्ज की। 4 विकेट से यह मुकाबला (IND vs ENG) रोहित शर्मा एंड कंपनी के नाम रहा। इसी के साथ भारत ने सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त बना ली।
बेन डकेट-जो रूट ने बिखेरा जलवा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई इंग्लैंड टीम (IND vs ENG) की शुरुआत शानदार रही। सलामी जोड़ी के बीच पहले विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई। 10.5 ओवर में भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने फिल साल्ट को पवेलीयन वापिस भेज इंग्लैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद जो रूट ने मोर्चा संभाला और अर्धशतकीय पारी खेल टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। उनकी हैरी ब्रुक के साथ 66 रन और जोस बटलर के साथ 51 रनों की पार्टनरशिप हुई। हालांकि, इसके बाद कोई भी खिलाड़ी बड़ी साझेदारी नहीं कर सका।
रवींद्र जडेजा बने इंग्लैंड के लिए काल
भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने बेन डकेट और जो रूट को आउट कर भारत को दो बड़ी सफलता दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के लिए क्रमशः 65 रन और 69 रनों की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली। फिल साल्ट ने 26 रन, हैरी ब्रुक ने 31 रन, जोस बटलर ने 34 रन, लियम लिविंगस्टोन ने 41 रन और आदिल रशीद ने 14 रनों का योगदान दिया। जेमी ओवर्टन 6 रन और गस एटिकन्सन 3 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने सर्वाधिक तीन विकेट झटकी। मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती के हाथ एक-एक विकेट लगी।
रोहित शर्मा के बल्ले ने उगली आग
305 रनों के टारगेट को हासिल करने के लिए उतरी टीम इंडिया (IND vs ENG) ने भी अपनी पारी का आगाज अच्छा किया। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की शतकीय साझेदारी की। इन दोनों बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए टीम की जीत की नींव रखी। हालांकि, इस बीच भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे। वह आठ गेंदों में पांच रन बनाकर आउट हो गए। जबकि जेमी ओवर्टन ने शुभमन गिल को आउट कर भारतीय टीम को पहला तगड़ा झटका दिया।
भारत के हाथ लगी जीत
शुभमन गिल ने 52 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौकों और एक छक्के की मदद से 60 रन बनाए। रोहित शर्मा ने दूसरे छोर पर दारोमदार संभाले रखा और शतकीय पारी खेली। उनके बल्ले से 90 गेंदों में 119 रन निकले, जिसमें 12 छक्के और 7 चौके शामिल हैं। श्रेयस अय्यर ने 44 रन और अक्षर पटेल ने 41 रन का योगदान दिया। केएल राहुल और हार्दिक पंड्या 10-10 रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा ने 11 रनों की नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जेमी ओवर्टन ने दो विकेट झटकी। गस एटकिनसन, लियम लिविंगस्टोन और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट ली।
गौतम गंभीर की गलती: गौतम गंभीर ने एक बार फिर हर्षित राणा को अर्शदीप सिंह से आगे मौका दिया। उन्होंने 9 ओवर में 62 रन लुटाकर सिर्फ 1 विकेट हासिल किया, अंग्रेजों ने बोर्ड पर 304 रन लगा दिए थे। अगर रोहित शर्मा का शतक नहीं आता तो ये रनचेज मुश्किल हो सकता था।
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! मुंबई के 1-2 नहीं पूरे 4 खिलाड़ी शामिल
Tagged:
shubman gill jos buttler Rohit Sharma Ind vs Eng