श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! मुंबई के 1-2 नहीं पूरे 4 खिलाड़ी शामिल
Published - 09 Feb 2025, 08:58 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है। इस टूर्नामेंट के बाद 2027 में 2 साल बाद एक बड़ा वनडे टूर्नामेंट होने वाला है। ऐसे में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम तैयार करेगी। इस दौरान भारत को अपने घर में कई सीरीज खेलनी हैं। 2027 वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम दिसंबर 2026 में आखिरी बार घर में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेलेगी। इस सीरीज में कैसा है सकता है भारतीय टीम (Team India) का 15 सदस्यीय स्क्वॉड, डालते हैं इस पर एक नजर...?
शुभमन गिल को मिल सकती है Team India की कप्तानी
FTP के मुताबिक दिसंबर 2026 में भारतीय टीम (Team India) श्रीलंका के साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलेगी। दोनों टीमें 3 वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलेंगी। वनडे टीम की बात करें तो इस सीरीज में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जिनका चयन वनडे विश्व कप 2027 में होगा। क्योंकि मेगा इवेंट से पहले यह आखिरी वनडे सीरीज होगी। ऐसे में बीसीसीआई उन्हीं खिलाड़ियों का चयन करेगी, जिन्हें वह मेगा इवेंट में मौका देने वाली है। ऐसे में कप्तान की बात करें तो यह जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर होगी।
मुंबई के 4 खिलाड़ी बना सकते हैं जगह
शुभमन गिल को जिम्मेदारी मिल सकती है, क्योंकि वह फिलहाल उपकप्तान की भूमिका में हैं। उनके अलावा अगर अन्य फ्लेयर्स की बात करें तो हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा और ईशान किशन को मौका मिल सकता है। रोहित शर्मा की जगह बीसीसीआई यशस्वी जायसवाल को आजमा सकती है। इस खिलाड़ी ने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन भारतीय टीम (Team India) के लिए किया है। साथी संजू सैमसन को भी आजमाया जा सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, इशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा, यश दयाल, हर्षित राणा।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक के निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
Tagged:
team india IND vs SL