T20 World Cup 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड (Team India vs Scorland) के बीच मुकाबला खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने 10 विकेट से एकतरफा तरीके से जीत लिया। मैच की शुरुआत में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और स्कॉटलैंड को 85 के स्कोर पर ही रोक दिया। जवाब में Team India ने आसानी से 6.3 में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से जीत दर्ज की।
Team India ने किया गेंदबाजी का फैसला
Team India vs Scotland के बीच दुबई में खेले गए मुकाबले में आखिरकार जब सिक्का उछला, तो विराट कोहली के पक्ष में गिरा। जिसके बाद भारतीय कप्तान ने फील्डिंग करने का निर्णय लिया। अब तक टूर्नामेंट में पिछले 3 मैचों में लगातार विराट टॉस हारकर आ रहे थे। मैच में शार्दुल ठाकुर की जगह प्लेइंग इलेवन में वरुण चक्रर्ती को शामिल किया। वहीं स्कॉटलैंड की टीम अपनी सेम टीम के साथ उतरी।
स्कॉटलैंड (प्लेइंग इलेवन): जॉर्ज मुन्से, काइल कोएत्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), रिची बेरिंगटन, कैलम मैकलियोड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, सफ्यान शरीफ, अलास्डेयर इवांस, ब्रैडली व्हील।
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
स्कॉटलैंड हो गई 85 पर ढ़ेर
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम Team India की सधी हुई गेंदबाजी के सामने नहीं टिक सकी। पावर प्ले में स्कॉटलैंड ने दो विकेट खो दिए। कप्तान काइल कूट्चर 1 (7) पर जसप्रीत बुमराह का शिकार हुए और जॉर्ज मुंशे को मोहम्मद शमी ने 24 (19) के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद एम क्रॉस को रवींद्र जडेजा ने 2 (9) LBW कर दिया। बैरिंगटन को खाता खोलने का मौका नहीं मिला और जड्डू के हाथों बोल्ड हो गए। मैकलोड और लीस्क के बीच साझेदारी पनप रही थी कि तभी मोहम्मद शमी ने मैकलोड को 16 (28) पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। फिर लीस्क 21 (12) रन पर रवींद्र जडेजा के हाथों आउट हुए।
इसके बाद क्रिस ग्रीव्स सिर्फ 1 (7) रन बनाकर पवेलियन लौटे। मार्क वाट को जसप्रीत बुमराह ने 14 (13) के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद साफयान शरीफ को ईशान किशन ने गोल्डन डक पर रन आउट किया। तो वहीं शमी ने इवान्स को अगली ही गेंद पर बोल्ड कर स्कॉटलैंड का दसवां विकेट चटकाया। इस तरह पूरी स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवर तक ही टिक सकी और 85 के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई।
भारत की ओर से मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए, वहीं जसप्रीत बुमराह ने 2 और रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट निकाला।
भारत ने 8 विकेट से जीता मैच
स्कॉटलैंड को सिर्फ 85 के स्कोर पर ढेर करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने जलवा दिखाया। टीम की सलामी जोड़ी ने ताबड़तोड़ शुरुआत की और पावर प्ले में ही पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर डाली। ऐसा लग रहा था मानो भारत बिना विकेट गंवाए ही जीत दर्ज करेगा, लेकिन तभी इस साझेदारी को तोड़ते हुए व्हील ने रोहित शर्मा को 30 (16) पर चलता कर दिया। अपनी पारी में रोहित ने 5 चौके व 1 छक्का लगाया।
भले ही भारत ने पहला विकेट गंवा दिया, लेकिन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं रुकी। केएल राहुल ने सिर्फ 18 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने पावर प्ले की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, लेकिन फील्डर को कैच थमा बैठे और 50 (19) के स्कोर पर आउट हो गए।
SKY 6 (2) और विराट कोहली 2 (2) रन बनाकर अपनी टीम को फिनिश लाइन तक पहुंचाया। भारत ने सिर्फ 7 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट से एक बेहतरीन जीत दर्ज की। इस बड़ी जीत के साथ ही ना केवल Team India को 2 अंक मिले हैं, बल्कि टीम का रन रेट भी काफी सुधर गया है। अब बस भारत अपने आखिरी मैच में नामिबिया को भी इसी तरह बड़े अंतर से हराना चाहेगा, वहीं न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान के मैच में अफगान टीम के जीतने की दुआं करेगा।