पहले वनडे में 6 विकेट से वेस्टइंडीज को हराकर Team India दर्ज की साल की पहली जीत, रोहित शर्मा की विजयी शुरुआत

author-image
Mohit Kumar
New Update
Team India

IND vs WI: भारत और वेस्ट इंडीज के बीच जारी 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेट से अपने नाम कर लिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मेहमान टीम वेस्टइंडीज पहले बल्लेबाजी करते हुए 176 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम (Team India) ने 4 विकेट के नुकसान पर 178 रन बना डाले। इस लिहाज से भारत ने 3 मैचों की इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

गेंदबाजों ने रखी Team India की जीत की नींव

Yuzvendra Chahal-washington sundar

पहले वनडे मैच में Team India की जीत की नींव टीम इंडिया के गेंदबाजों ने रखी। शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को दबाव में रखा। सिर्फ 13 रन के स्कोर पर वेस्ट इंडीज टीम का पहला विकेट गिर गया था। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शे होप(8) को आउट किया। इसके बाद स्पिन गेंदबाज वॉशिंगटन सुंदर ने शानदार गेदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 12वें ओवर में ब्रेंडन किंग(13) और डैरन ब्रावो(18) को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। वॉशिंगटन सुंदर ने इस मैच में 3 विकेट हासिल किए।

अहमदाबाद में चला चहल का जादू

Yuzvendra Chahal

Team India की तरफ से स्पिन गेंदबाज युजवेन्द्र चहल ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। चहल ने 9.5 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। चहल ने वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड(0) को पहली गेंद पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया था। इसके अलावा उन्होंने शमारा ब्रूकस(12), निकोलस पूरन(18) और अलजारी जोसेफ को आउट किया।

जेसन होल्डर की जुझारू पारी

publive-image

वेस्ट इंडीज टीम की तरफ से सिर्फ ऑलराउंडर जेसन होल्डर जुझारू पारी खेलते नजर आए। एक समय पर वेस्टइंडीज के 79 रनों पर 7 विकेट गिर चुके थे इसके बाद होल्डर ने 8वें विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की, होल्डर ने अपनी पारी में 71 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली। लेकिन उनकी ये पारी भी वेस्ट इंडीज को किसी बड़े स्कोर तक पहुंचाने में नाकाम रही।

लाजवाब लय में नजर आए रोहित

Rohit Sharma

वेस्ट इंडीज टीम के द्वारा दिया गया 178 रनों का लक्ष्य टीम इंडिया (Team India) के लिए आसान प्रतीत हो रहा था। वहीं कप्तान रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के कारण ये लक्ष्य बेहद करीब नजर आ रहा था। रोहित ने अपनी पारी में 51 गेंदों में 60 रन बना डाले। उनकी इस पारी में 10 चौके और 1 छक्का शामिल था। पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर ईशान किशन ने भी सूझ बूझ भरी बल्लेबाजी की, किशन ने 36 गेंदों में 28 रन बनाए।

लेकिन 13वें और 17वें ओवर के बीच भारतीय टीम (Team India) ने 4 विकेट खो दिए थे। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने 4 गेंदों में 2 चौकों की मदद से 8 रन बनाए। लेकिन इसके बाद विराट कैच आउट हो गए, इसके बाद 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर ईशान किशन भी कैच थमा बैठे। इसी बीच विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का विकेट काफी दुर्भाग्यपूर्ण रहा। ऋषभ नॉन स्ट्राइकर एंड पर क्रीज से बाहर निकलने के कारण आउट हो गए।

अंत में दायें हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और टीम इंडिया (Team India) के लिए डैब्यू कर रहे दीपक हूडा ने पारी को संभालते हुए टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर कारवाई। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 52 रनों की साझेदारी हुई। सूर्यकुमार ने इस पारी में 34 रन बनाए। जबकि दीपक हूडा ने उनका बखूबी साथ देते हुए 26 रनों की पारी खेली।

team india Rohit Sharma IND vs WI IND vs WI 1st ODI 2022 IND vs WI 1st ODI 2022 Match