हांगकांग में लहराया तिरंगा, फिर झूमी पूरी टीम इंडिया, भारत की बेटियों ने एशिया कप जीत के बाद सेलिब्रेशन से जीता दिल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
team india Womens asia cup 2023 celebration ind vs ban

Asia Cup 2023: इतिहास में पहली महिला क्रिकेटर्स के लिए इमर्जिंग एशिया कप (ACC Women Emerging Teams Cup) का आयोजन किया गया. जिसमें भारत की महिला A टीम ने बाज़ी मारी और ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. इस टूर्नामेंट का आयोजन हांगकांग में हुआ. इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारत की महिला A टीम और बांग्लादेश महिला A  टीम ने जगह बनाई थी. रोमांच से भरपूर इस मुकाबले को भारतीय टीम ने जीत लिया और खास अंदाज़ में जश्न मनाया जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

टीम इंडिया ने जीता करोड़ों भारतीयों का दिल

India A Womenगौरतलब है कि इतिहास में पहली बार महिला इमर्जिंग एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन हुआ जिसमें भारतीय टीम ने 31 रनों से मुकाबले को अपने नाम किया. खास बात यह रही कि भारतीय महिला A टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के बाद खास अंदाज़ में जश्न मानाया. महिला खिलाड़ियों ने जीत के बाद एक दूसरे के साथ गले मिलते हुए नज़र आई और इस दौरान सभी खिलाड़ी काफी खुश दिखाई दीं. अब महिला खिलाड़ियों का जीत का जश्न सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है.

भारतीय टीम ने बनाए थे 127 रन

India A Women

फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत की महिला A टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 127 रन बनाए थे. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन दिनेश वृंदा ने बनाए थे. उन्होंने 29 गेंद में 5 चौके की मदद से 36 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कनिका अहुजा ने 23 गेंद में 30 रनों की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर भारत की महिला A टीम ने बांग्लादेश को 128 रनों का लक्ष्य दिया.

128 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की महिला A टीम 96 रनों पर ही सिमट गई. टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन नाहिदा अख्तर ने बनाए. उन्होंने नाबाद 17 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका जिसकी वजह से बांग्लादेश इस मुकाबले में 31 रनों से पिछड़ गई.

श्रेयांका पाटिल ने झटके 4 विकेट

India A Women भारत की महिला A टीम के बल्लेबाज़ों के अलावा गेंदबाज़ों ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. श्रेयांका पाटिल ने इस मैच में 4 विकेट को अपने नाम किया. उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 3.25 के स्ट्राइक रेट के साथ 13 रन खर्च किए. उनके अलावा मन्नत कश्यप ने भी तीन विकेट हासिल किया और बांग्लादेश महिला A टीम के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी.

यह भी पढ़ें: जय शाह ने भारत में बैठे पाकिस्तान की हिला दी दुनिया, PCB को 7 महीने में बदलना पड़ा चेयरमैन, नजम सेठी की भी हुई छुट्टी

asia cup 2023 Shweta Sehrawat