विराट कोहली ने रोहित को लगाया गले, सूर्यकुमार को दी शाबाशी, नीदरलैंड्स पर जीत के बाद टीम इंडिया ने मनाया जश्न
Published - 27 Oct 2022, 01:11 PM | Updated - 24 Jul 2025, 05:12 AM
                          भारत और नीदरलैंड के बीच सिंडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत (Team India) की टीम ने 56 रनो की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही भारत ने इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की। साथ ही साथ भारत 2 जीत के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर पहुंच गया है। मुकाबले में इंडिया की तरफ से सुर्यकुमार यादव को ताबडतोड़ अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं इस जीत के बाद कोहली और रोहित शर्मा का मैच के बाद जश्न मनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। आईए जानते है भारतीय टीम (Team India) ने कैसे मनाया जीत का शानदार जश्न अनोखे अंदाज में-
भारत 56 रनो से जीता मुकाबला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/ec77762d12f0eabbd368c557bb2f9ad5ab5e8a28b910df7240e9d412cc7d97d6.jpg)
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरो में 2 विकेट के नुकसान पर 179 रनो का लक्ष्य रखा। भारत की शुरूआत मुकाबले में बेहद खराब रही। भारतीय टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल महज 9 रन के स्कोर पर पवेलियन की तरफ चले गए। हालांकि बाद में जब रिप्ले देखा गया तब उनकी विकेट गिल्लियो से इतर-भितर थी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड टीम की शुरूआत खराब रही। केवल 1 रन के स्कोर पर विक्रमजीत आउट हुए। वहीं उसके बाद नीदरलैंड का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सका और महज 20 ओवर में 123 रन ही बना सकी। भारत ने मुकाबले को 56 रनो से जीता।
रोहित और कोहली ने साथ मिलकर मनाया जीत का जश्न
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/IND-vs-NED-team-india-possible-playing-11.jpg)
जीत के बाद का एक वीडियो फैंस को जमकर पसंद आ रहा है। जिसमें टीम के खिलाड़ियो के साथ कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली जश्न मना रहे है। दरअसल, दूसरी पारी की आखिरी गेंद पर अर्शदीप की गेंद पर नीदरलैंड के बल्लेबाज ने चौका मारा जिसके बाद भारत (Team India) ने मुकाबले को 56 रनो से जीता। इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित और विराट कोहली बेहद खुश भी नजर आए। कोहली ने पहले आसमान की तरफ देखा और भगवान का शुक्रिया अदा किया।
उसके तुरंत बाद कोहली और रोहित ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और मैच जीतने की बधाई दी। इस दौरान दोनो दिग्गज खिलाड़ी एक दूसरे के साथ गले लगते हुए भी नजर आए। वहीं दोनो खिलाड़ी गले लगते हुए बहुत खुश भी दिखाई दे रहे थे। फिर उसके बाद उन्होने बारी-बारी से सभी खिलाड़ियो को जीत की बधाई दी। वहीं इस वीडियो के आने के बाद विराट और रोहित के समर्थको को उनके बीच की ये टूनिंग बेहद पसंद आ रही है।
सुर्यकुमार यादव बने मैच के हीरो
केएल राहुल और रोहित के आउट हो जाने के बाद टीम (Team India) को संभालने की जिम्मेदारी कोहली और सुर्यकुमार यादव के कंधो पर आ गई। जिसके बाद सुर्यकुमार यादव और कोहली ने गैर बदलते हुए विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। सुर्यकुमार यादव ने 25 गेंदो में 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का लगाया। वहीं कोहली के बल्ले से 44 गेंदो में 62 रनो की तूफानी पारी आई। उन्होंने पारी के दौरान 3 चौके और 2 गगनचुंबी छ्क्के जड़े। सुर्यकुमार की शानदार पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।