पाकिस्तान के खिलाफ ब्लू नहीं, अब इस रंग की जर्सी में खेलेगी टीम इंडिया! BCCI ने अचानक लिया बड़ा फैसला

Published - 08 Oct 2023, 12:15 PM

team india (1)

Team India : विश्व कप 2023 का आगाज़ शानदार तरीके से हो चुका है, जहां आए दिन एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया भी अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कर चुकी है. मुकाबला चेन्नई में खेला गया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया के बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मैच अफागानिस्तान के विरुद्ध दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया (Team India) पाकिस्तान के खिलाफ अपना मुकाबला खेलेगी, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ ब्लू रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर नहीं उतरेगी. तो आखिर किस रंग की जर्सी में उतरेगा भारतीय खेमा और क्या है पूरा मामला, आइए जानते हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ अलग रंग की जर्सी पहनेगी Team India?

Team india (55)

भारत-पाकिस्तान मैच से पहले सोशल मीडिया पर ऐसा दावा किया जा रहा है कि टीम इंडिया (Team India) इस मैच में ब्लू कलर की जर्सी नहीं बल्कि किसी और रंग की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेगी, बता दें कि आमतौर पर टीम इंडिया (Team India) ब्लू रंग की जर्सी में मैदान पर नज़र आती है. ऐसे में फैंस के मन में भी यह सवाल पैदा हो रहा है कि क्या सच में भारतीय टीम की जर्सी का रंग बदल जाएगा, इस बात का जवाब खुद बीसीसीआई ने दिया है.

बीसीसीआई ने जर्सी को लेकर आ रही अफवाहों पर लगाया विराम

Team india (56)

दरअसल सोशल मीडिया पर चल रहे दावे को बीसीसीआई ने खारिज कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) ब्लू रंग की ही जर्सी पहनकर पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने इस पूरे मामले पर ऑफिशियल बयान देते हुए कहा, "हम मीडिया रिपोर्ट्स के दावे को साफतौर पर खारिज करते हैं. भारत पाकिस्तान मैच में टीम ब्लू रंग ही जर्सी पहनेगी, ये रिपोर्ट बिलकुल निराधार है. ऐसी खबरें महज कल्पना मात्र है. विश्व कप 2023 में टीम इंडिया नीले रंग में ही खेलेगी".

14 अक्टूबर को होगा महामुकाबला

Team india (57)

विश्व कप 2023 का वैसे तो आगाज़ हो चुका है, लेकिन दुनिया भर के करोड़ों क्रिकेट प्रेमी भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का इंतेज़ार कर रहे हैं. यह मुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. आपको बता दें कि विश्व कप के इतिहास में टीम इंडिया (Team India) आज तक पाकिस्तान से नहीं हारी है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ‘ये भारत का पता नहीं क्या हाल करेंगे…’, श्रीलंका का बाउंस बैक देख हक्के-बक्के रह गए भारतीय फैंस, अब टीम इंडिया के लिए मांगी दुआ

Tagged:

team india IND vs PAK World Cup 2023 Pakistan Cricket Team bcci