WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट ड्रॉ हो गया. वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच सीरीज का पहला मुकाबले का नतीजा भी इससे कुछ देर पहले ही आया. आपको बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने श्रीलंका को हरा कर उनका WTC Final खेलने के सपने को अधूरा कर दिया.
एक तरफ ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि श्रीलंका WTC का फाइनल खेल सकती है. लेकिन श्रीलंका को उसकी हार ने उसे WTC के फाइनल की रेस से काफी पीछे छोड़ दिया है. ऐसे में टीम इंडिया की जगह अब WTC Final में पक्की हो चुकी है. और इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है की टीम इंडिया की भिंड़त कब, कहां और किस टीम से होने वाली है.
दूसरी बार WTC फाइनल में टीम इंडिया
जानकारी के लिए बता दें की कीवी कप्तान केन विलयमसन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतकिय पारी खेलते हुए अपनी टीम को आखिरी गेंद पर जीत दिला दी. जिसकी वजह से टीम इंडिया अब दूसरी बार लगातार (WTC Final) में प्रवेश कर चुकी है. गौरतलब है कि अगर श्रीलंका कीवी टीम के खिलाफ जीत हासिल कर लेती टीम इंडिया का पत्ता फाइनल की रेस साफ हो जाता. क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले यह भारत का आखिरी टेस्ट मुकाबला था और श्रीलंका तीसरे पायदान पर काबिज होकर ऑस्ट्रेलिया के बाद फाइनल में जगह पक्की करने की प्रबल दावेदार बनी हुई थी.
कब कहां और किस टीम से होगा मुकाबला
इसके साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया का निर्णायक मुकाबला 7 जून को लंदन के ओवल के मैदान में होगा. खास बात यह है कि इस मैच के लिए 12 जून का एक रिर्सव डे भी रखा गया है. पहले इस ऐतिहासिक भिड़ंत के लिए लॉर्ड्स का मैदान निर्धारित किया था, लेकिन बाद में आईसीसी की ओर से बड़ा निर्णय लेते हुए ओवल का मैदान चुना गया.
WTC के फाइनल मुकाबले में मिली थी करारी शिकस्त
उल्लेखनिय है कि विराट कोहली की आगुवाई वाली टीम इंडिया ने साल 2019-21 के एडिशन में WTC Final में प्रवेश किया था. जिसमें टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. बता दें कि इस मुकाबले में टॉस जीतकर कीवी टीम ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. पहले दिन बारिश की वजह से खेल नही हो पाया था. वहीं दूसरे दिन टीम इंडिया ने बल्लेबाज़ी करते हुए 217 रनो का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में न्यूज़ीलैंड की टीम ने पहली पारी में 249 रन बनाए थे. वहीं दूसरी पारी में टीम इंडिया केवल 170 रन पर ऑल आउट हो गई जिसके जवाब में कीवी टीम ने 8 विकेट रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया था.