रोहित-विराट के संन्यास लेने से अब टीम इंडिया पर नहीं पड़ेगा कोई फर्क, यह युवा खिलाड़ी विश्व की हर टीम को हराने में हो चुके हैं माहिर

Published - 25 Sep 2023, 10:43 AM

Team India will not lose even after the retirement of Rohit Sharma-Virat Kohli Because Of this Playe...

रोहित शर्मा और विराट कोहली इस समय टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख स्तंभ हैं। इन दोनों की मौजूदगी से टीम के बल्लेबाजी क्रम को काफी मजबूती मिलती है। लेकिन बढ़ती उम्र के साथ ये दोनों खिलाड़ी संन्यास के करीब आ रहे हैं। इसलिए भारतीय फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट को लेकर काफी चिंता में हैं। इसी कड़ी में टीम इंडिया (Team India) को तीन ऐसे खिलाड़ी मिले हैं जो रोहित शर्मा और विराट कोहली के रिटायरमेंट के बाद भी टीम को नंबर-1 बनाने का दमखम रखते हैं।

Team India को बुलंदियों तक पहुंचा सकते हैं ये तीन युवा खिलाड़ी

Rohit Sharma and Shubamn Gill can open

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इस समय शानदार फ़ॉर्म में चल रहे हैं। एशिया कप 2023 में दोनों खिलाड़ियों के बल्ले ने जमकर तबाही मचाई है। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने जमकर रन कुटें। इसी बीच किंग कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का 77वां शतक भी जमाया।

भले ही विराट और रोहित इन दिनों टीम इंडिया (Team India) के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों, लेकिन इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि उनका संन्यास भी काफी करीब है। साल 2007 में डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा भारत के लिए 450 मुकाबले खेल चुके हैं, जबकि विराट कोहली 500 से भी ज्यादा मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधत्व कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर

Team India में विराट-रोहित की जगह लेंगे ये खिलाड़ी

Virat Kohli

गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम इंडिया (Team India) में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह लेने के लिए इशान किशन, श्रेयस अय्यर और शुबमन गिल प्रबल दावेदार हैं। भारत के लिए ओपनिंग करते हुए शुभमन गिल और ईशान किशन का प्रदर्शन कमाल का रहा है।

वहीं, श्रेयस अय्यर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए धमाल मचा दिया था। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि श्रेयस अय्यर टीम इंडिया में विराट कोहली की जगह ले सकते हैं। दूसरी ओर, शुभमन गिल और ईशान किशन भविष्य में भारत के सलामी बल्लेबाज बन सकते हैं।

ऐसा रहा है प्रदर्शन

team india

रोहित शर्मा ने भारत के लिए 450 मुकाबलों में 44 शतक जड़ते हुए 17561 रन बनाए हैं। जबकि विराट कोहली ने 506 मैच में 77 शतक की मदद से 25711 रन ठोके हैं। वहीं, अगर बात की जाए शुभमन गिल की तो उन्होंने 64 अंतरराष्ट्रीय मैच में 3187 रन जमाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक निकले हैं। वहीं, ईशान किशन के बल्ले से 56 मैच मे 1650 रन निकले हैं। श्रेयस अय्यर ने 105 मैच में 3462 रन बनाए हैं। इसमें से 1111 रन श्रेयस अय्यर ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर