तो क्या तय है टीम इंडिया की सेमीफाइनल में हार! ये 2 खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी में बनने वाले है पनौती

Published - 25 Feb 2025, 06:17 AM | Updated - 25 Feb 2025, 07:25 AM

India in Semifinal

Team India: टीम इंडिया ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबलों में काफी दमदार प्रदर्शन किया है। भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 20 फरवरी को बांग्लादेश को 6 विकेट से चित कर दिया था, जिसके बाद 23 फरवरी टीम इंडिया (Team India) ने पाकिस्तान को शिकस्त देकर उन्हें पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। वहीं, इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच टीम इंडिया (Team India) का 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा। हालांकि, भारत ने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। लेकिन सेमीफाइनल में भारत का दो खिलाड़ी को चलते जीत पाना बेहद मुश्किल दिख रहा है।

मोहम्मद शमी की इंजरी बनी समस्या
Mohammed Shami Injury

पाकिस्तान के खिलाफ 8 ओवर की गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कुल 43 रन लुटाए थे, तो वहीं इस दौरान उनके विकेट का खाता खाली रहा था। इस मैच में शमी को 3 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद दाएं घुटने में समस्या का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए थे और जब उन्होंने दोबारा वापसी की तो वह उस लय में दिखाई नहीं दे रहे थे, जिसकी उनसे उम्मीद की जा रही थी। शमी को इससे पहले भी इसी समस्या के चलते सर्जरी करवानी पड़ी थी।

मगर अब अब उनकी यह इंजरी दोबारा उभर आई है। अगर शमी सेमीफाइनल से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो ऐसे में भारत खिताब के करीब पहुंचकर बाहर हो सकता है। बता दें कि शमी ने भारत के लिए दो टूर्नामेंट में सेमीफाइनल खेला है, जिसमें उन्होंने कुल सात विकेट हासिल की है, जिसमें एक फाइव विकेट हॉल भी शामिल रहा है। अगर भारत को सेमीफाइनल से फाइनल में प्रवेश करना है तो ऐसे में मोहम्मद शमी की तेज तर्रार गेंदबाजी भारत की जीत में अहम किरदार निभा सकती है।

केएल राहुल बन सकते हैं हार की वजह

भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस समय काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 41 रन बनाए थे, तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ केएल की बल्लेबाजी नहीं आई थी। वहीं, दूसरी तरफ केएल राहुल सेमीफाइनल में भारत की हार के बड़े जिम्मेदार बन सकते हैं। इस धाकड़ बल्लेबाज ने बड़े मंच पर हमेशा खुद को साबित जरूर किया है, लेकिन उनके स्ट्राइक रेट पर भी अकसर सवाल उठते रहे हैं।

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में केएल ने भारत के लिए 66 रन की दमदार पारी खेली थी, लेकिन उनके लिए उन्हें 107 गेंदें लगी थीं, जिसमें सिर्फ एक चौका और स्ट्राइक रेट महज 61.88 का था। अगर वह भारत के लिए सेमीफाइनल में इसी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं तो भारत सेमीफाइनल पक्का हो जाएगा और इसके साथ ही आईसीसी खिताब जीतने से भी भारत चूक जाएगा।

ये भी पढे़ं- चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा को धोखा दे सकता है ये खिलाड़ी, टीम इंडिया के पैर पर मारेगा कुल्हाड़ी

ये भी पढे़ं- NZ vs BAN: रचिन रवींद्र के शतक ने बांग्लादेश की निकाली हेकड़ी, न्यूज़ीलैंड ने सेमीफाइनल में की धमाकेदार एंट्री

Tagged:

team india kl rahul Mohammed Shami
CA Hindi Author

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर