आने वाले एशिया कप 2023 की मेज़बानी पाकिस्तान के कंधों पर है लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह पहले ही साफ कर चुके हैं की भारत किसी भी हाल में एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान रवाना नहीं होगा. हालांकि इस मसले पर अब बात बनते हुए दिखाई दे रही है और आने वाला एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर समाधान निकाला जा चुका है. ऐसे में क्या भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान रवाना होने वाली है इस सवाल का जवाब हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं.
क्या पाकिस्तान जाएगी भारतीय टीम
दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने भारत को हाइब्रिड मॉडल पर मैच खेलने के लिए गुहार लगाई थी. लेकिन बीसीसीआई ने इस मॉडल को भी अपनाने से इनकार कर दिया था. ऐसे में सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब एशिया क्रिकेट काउंसिल ने हाइब्रिड मॉडल को मंज़ूरी दे दी है. ऐसे में टीम एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा लेकिन भारत अपना मैच पाकिस्तान में नहीं बल्कि न्यूट्रल वेन्यू में खेलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत अपना मैच दुबई में खेल सकता है.
एशिया कप में होंगे तीन मुकाबले
गौरतलब है कि साल 2008 के बाद से भारत और पाकिस्तान घरेलू सीरीज़ नहीं खेलता है. दोनों देश या तो एशिया क्रिकेट काउंसिल या फिर आईसीसी ट्राफी में आमने सामने होते हैं. लेकिन इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच 5 मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है. यह तो साफ हो गया है कि भारत एशिया कप में अपना मुकाबला न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा ऐसे में एशिया में भारत और पाकिस्तान के तीन मैच होने की संभावना जताई जा रही है.
लीग के मैच में दोनों टीमें आमने सामने होंगी. इसके अलावा टॉप 4 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हो सकता है. वहीं फाइनल में भी भारत पाकिस्तान के मैच की संभावना जताई जा रही है. इस लिहाज़ से टीम इंडिया एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच खेल सकती है
विश्व कप में भी होगा महामुकाबला
बताते चलें कि इस साल वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन भारत में ही होना है. भारत को इस लिहाज़ से विश्व कप 2023 का मज़बूत दावेदार माना जा रहा है. लेकिन विश्व कप 2023 को लेकर पीसीबी नजम सेठी भी यह दावा कर चुके है कि अगर भारत एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाता है तो पाकिस्तान भी विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा. ऐसे में विश्वकप 2023 को लेकर भी पेच फंस सकता है. हालांकि अगर विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान भिंड़ती है तो दोनों देश के बीच 2 मुकाबले खेलते हुए नज़र आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WATCH: मुंबई के बाद अब राजस्थान रॉयल्स ने लिया विराट के बेइज्जती का बदला, नवीन उल हक का जमकर उड़ाया मजाक