बीती रात मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जांयट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जांयट्स को बुरी तरह से धवस्त कर दिया. क्वालीफायर 2 की रेस में बने रहने के लिए इस मुकाबले को मुंबई ने अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी के दम पर 81 रन से अपने नाम किया. मुंबई की ओर से आकाश मधवाल ने 5 विकेट झटके थे. हालांकि इस मैच के बाद राजस्थान रॉयल्स ने आकाश मधवाल की आड़ में लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज़ नवीन-उल हक (Naveen Ul Haq) का सरेआम मज़ा लिया जिसका पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
राजस्थान ने उड़ाई खिल्लियां
गौरतलब है कि मुंबई और लखनऊ के बीच खेले गए मुकबाले के बाद राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक पोस्ट को साझा किया जिसमें उन्होंने आकाश माधवाल की बेहतरीन गेंदबाज़ी की तारीफ करते हुए एक आम की भी तस्वीर को साझा किया है. खास बात यह है कि राजस्थान ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए विकेट की जगह आम की तस्वीरें लगा दी. जिसकी पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है. बता दें कि इस सीज़न लखनऊ के गेंदबाज़ नवीन-उल हक ने अपनी ही हरकतों की वजह से खुद का खूब मज़ाक बनाया है. अब इस पोस्ट को देखने के बाद फैंस नवीन उल हक का मज़ा लेते हुए नज़र आ रहे हैं.
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 24, 2023
नवीन का आम से क्या है नाता
बता दें कि इस सीज़न नवीन उल हक से आम का गहरा नाता रहा है. दरअसल आरसीबी अपना मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ खेल रही थी. इस मैच में फिरकी गेंदबाज़ पियूष चावला ने कोहली को पवेलियन की राह दिखाई थी. जिसके बाद नवीन-उल हक ने कोहली को चिढ़ाने के लिए पीयूष चावला के साथ-साथ ओक आम की तस्वीरो को साझा किया था. वहीं बुधवार की रात हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने जब लखनऊ को बुरी तरीके से हरा दिया तब राजस्थान रॉयल्स ने नवीन-उल हक का मज़ा ले लिया. राजस्थान ने इस पोस्ट में आकाश की तारीफ के साथ आम की भी तस्वीर को साझा किया.
आकाश मधवाल ने किया शानदार प्रदर्शन
बुधवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन किया. मुंबई की और से आकाश मधवाल ने 5 विकेट को अपने नाम किया. उन्होंने अपने 3.3 ओवर के स्पेल में 5 रन खर्च कर 5 बल्लेबज़ों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान उन्होंने 1.40 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की. हालांकि इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस अपना क्वालीफायर 2 गुजरात के साथ खेलेगी. वहीं लखनऊ का सफर इस हार के साथ खत्म हो गया. बता दें कि आकाश को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया.