New Update
Team India: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के जबरदस्त प्रदर्शन की खूब तारीफ हो रही है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने धमाकेदार जीत दर्ज की। अब तक भारत ने पांच मैच खेले हैं और पांचों में जीत दर्ज की है। अब भारतीय टीम अपना सुपर आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने जा रही है।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सोमवार 24 जून को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होने वाला है। लेकिन इस मैच से पहले ऐसा समीकरण बन रहा है, जिसके मुताबिक भारतीय टीम सेमीफाइनल खेले बिना ही सीधे फाइनल खेल सकती है। आइए आपको बताते हैं कि यह क्या है
Team India को करना होगा यह काम
- मालूम हो कि अगर टीम इंडिया (Team India) अपने ग्रुप में पहले या दूसरे किसी भी स्थान पर रहे लेकिन वह दूसरा सेमीफाइनल खेलेगी, जो 27 जून को खेला जाएगा।
- इस मैच में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा, जो अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है।
- अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा सेमीफाइनल खेले बिना ही फाइनल खेलना है,
- इसलिए उन्हें बस अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहना होगा है, वैसे भारत के अपने ग्रुप में शीर्ष पर आने की संभावना अधिक है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच महत्वपूर्ण है
- क्योंकि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया।
- इस मैच से भारत के लिए शीर्ष पर आने का रास्ता पूरी तरह से खोल दिया है। अब टीम इंडिया (Team India) को बस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच बिना किसी अगर-मगर के जीतना है।
- फिर वह अपने आप शीर्ष पर आ जाएगी। हालांकि, भारत हारकर भी शीर्ष पर आ सकता है।
- लेकिन इसके लिए उसे यह ध्यान रखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया 40 रन से न जीते। लक्ष्य का पीछा करते हुए उसे 31 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल न कर ले ।
- यानी लब्बोलुआब यह है कि भारत को ऑस्ट्रेलिया से हारते समय इस बात का ध्यान रखना होगा कि वह बड़े अंतर से न हारे।
- अगर ऐसा हुआ तो ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट सुधर जाएगा, जबकि भारत का नेट रन रेट खराब हो जाएगा।
टॉप पर रहने पर Team India को होगा फायदा
- इसलिए अगर भारत ऑस्ट्रेलिया से हार जाता है तो उसे इस बात का ध्यान रखना होगा कि नेट रन रेट बहुत ज्यादा खराब न हो।
- उस स्थिति में भारत अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहेगा। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को इसका फायदा सेमीफाइनल में मिल सकता है।
- दूसरा सेमीफाइनल मैच 27 जून को खेला जाएगा। ICC ने इसके लिए कोई रिजर्व नहीं रखा है।
- ऐसा करने की वजह फाइनल मैच से पहले खिलाड़ियों को आराम देना है। दूसरे सेमीफाइनल को लेकर ऐसी मौसम रिपोर्ट सामने आई हैं कि यह मैच बारिश की वजह से धुल सकता है।
- क्योंकि गुयाना में बहुत बारिश हो रही है। ऐसे में अगर मैच बारिश की वजह से धुलता है तो भारत (Team India) को फायदा होगा।
- ऐसा इसलिए क्योंकि अगर सेमीफाइनल मैच रद्द होता है तो ग्रुप में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल खेलेगी।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: कोच बनने से पहले ही गौतम गंभीर ने रची रोहित-विराट के खिलाफ साजिश, ऐसे निकालेंगे दोनों दिग्गजों को टीम इंडिया से बाहर