इस खूंखार टीम के साथ सेमीफाइनल में भिड़ेगी टीम इंडिया, छूट जाएंगे रोहित-विराट के भी पसीने
Published - 10 Nov 2023, 10:28 AM

Table of Contents
Team India: भारतीय टीम विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब तक खेले गए सभी 8 मुकाबले में टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. टीम ने अभी तक 8 मुकाबले खेले हैं और सभी मैच में बाज़ी मारी है. टीम इंडिया के अलावा साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल में अपनी जगह को सुनिश्चित कर चुकी हैं. वहीं सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना एक खूंखार टीम के साथ होने वाला है. इस टीम को हराना मेन इन ब्लू के लिए एक मुश्किल टास्क होगा.
इस टीम के साथ सेमीफाइनल खेलेगी Team India
9 नवंबर को न्यूज़ीलैंड बनाम श्रीलंका के बीच मुकाबला हुआ था. यह मैच न्यूज़ीलैंड के सेमीफाइनल क्वालीफिकेशन के लिए काफी अहम था और कीवी टीम ने इस मैच को बड़े रन रन रेट के साथ जीतकर अपनी जगह को लगभग सेमीफाइनल में पक्का कर लिया है. अब टीम इंडिया (Team India)का सामना न्यूज़ीलैंड से होना तय माना जा रहा है. हालांकि भारतीय टीम को सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड को हराना काफी कठिन होने वाला है. ये हम हम नहीं आंकड़े इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं.
सेमीफाइनल मैच में मिल चुकी है शिकस्त
दरअसल विश्व कप 2019 में भारत ने अपना मुकाबला न्यूज़ीलैंड के साथ खेला था. इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने भारत को हराकर फाइनल मे जगह बनाई थी. विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस मैच में 240 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. हालांकि मेन इन ब्लू 10 विकेट खोकर 221 रन ही बना पाई थी और टीम 18 रनों से पीछे रह गई थी.
विश्व कप में भी न्यूज़ीलैंड का शानदार आंकड़ा
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले दिनेश कार्तिक की चमकी क़िस्मत, अचानक बनाए गए टीम के कप्तान
Tagged:
IND vs NZ team india World Cup 2023 New Zealand cricket team