चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुल 5 टीमों से भिड़ेगी टीम इंडिया, साल 2025 के लिए भारत के शेड्यूल का हुआ ऐलान
Published - 09 Feb 2025, 07:00 AM

Table of Contents
Team India: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है, जो 19 नवंबर से 9 मार्च तक होने वाली है। आईसीसी टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल क्या होगा। भारतीय खिलाड़ी किन टीमों के खिलाफ मैच खेलेंगे। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं। साथ ही, आपको साल 2025 के लिए नीली जर्सी वाली टीम का पूरा शेड्यूल भी बताते हैं।
Team India का शेड्यूल काफी व्यस्त
आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त रहने वाले हैं। भारतीय टीम करीब 2 महीने तक कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलेगी। लेकिन इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलनी है। यानी कुल पांच टीमों के खिलाफ सीरीज होगी
अक्टूबर में खेला जाएगा एशिया कप 2025
सबसे पहले जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी, जिसके लिए भारतीय खिलाड़ी इंग्लिश धरती पर दौरा करेंगे। फिर अगस्त में भारतीय खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज खेलनी है। इसके बाद एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी। यह टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट अक्टूबर में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। फिर नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज की शुरुआत होगी। अंत में, टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों की सीरीज खेलेगी
Team India का 2025 के लिए पूरा कार्यक्रम इस प्रकार है
फरवरी-मार्च 2025 - चैंपियंस ट्रॉफी (पाकिस्तान)
आईपीएल 2025
जून-अगस्त 2025 - बनाम इंग्लैंड - 5 टेस्ट (डब्ल्यूटीसी 2025-27) (विदेश में)
अगस्त 2025 - बनाम बांग्लादेश - 3 वनडे, 3 टी20 (विदेश में)
अक्टूबर 2025 - बनाम वेस्टइंडीज - 2 टेस्ट (डब्ल्यूटीसी 2025-27) (घर में)
अक्टूबर-नवंबर 2025 - बनाम ऑस्ट्रेलिया - 3 वनडे, 5 टी20 (विदेश में)
नवंबर-दिसंबर 2025 - बनाम दक्षिण अफ्रीका - 2 टेस्ट (डब्ल्यूटीसी 2025-27), 3 वनडे, 5 टी20 (घर में)
Tagged:
team india Asia Cup 2025 IPL 2025