बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले इतने टेस्ट खेलेगी टीम इंडिया, वेन्यू का हुआ ऐलान

Published - 07 May 2024, 07:10 AM

team india will be playing their warm up match on this venue ahead of the border gavaskar trophy 202...

Border Gavaskar Trophy 2024-25: टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को श्रीलंका और जिंबाब्वे के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलनी है. इसके बाद बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इन दोनों सीरीज के बाद भारतीय टीम को जो सबसे अहम सीरीज खेलनी है वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलनी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की ये सीरीज हमेशा की तरह मुश्किल और रोमांचक होगी. लेकिन, उससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को वॉर्म-अप मैच खेलने हैं, जिसके वेन्यू का भी ऐलान हो गया है.

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 2024-25 से पहले वॉर्म-अप मैच खेलेगी टीम इंडिया

  • भारतीय क्रिकेट टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इस बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. ये सीरीज दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में खेली जाएगी.
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की साइकिल में भारतीय टीम के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy 2024-25) काफी अहम होगी.
  • इस सीरीज का परिणाम तय करेगा कि भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलेगी या नहीं है. बॉर्डर गावस्कर सीरीज से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बेहद अहम घोषणा की है.

सीरीज से पहले यहां ताकत दिखाएगी Team India

  • ऑस्ट्रेलिया का मौसम और पिच का मिजाज भारतीय पिचों से काफी अलग है. वहां जाना और वहां की मौसम के मुताबिक ढ़ल जाना आसान नहीं होता है.
  • बीसीसीआई इस बात को बखूबी समझती है कि 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) भारतीय टीम के लिए आसान नहीं होने वाली है. इसी वजह से इस सीरीज पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक वॉर्म अप मैच की घोषणा की गई है.
  • कोड स्पोर्टस की एक रिपोर्ट के मुताबिक बीजीटी सीरीज से पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सबसे खतरनाक मानी जाने वाली वाका पिच पर एक वॉर्म अप टेस्ट खेलेगी.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा को T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए देनी होगी बड़ी कुर्बानी, नहीं तो फिर टूट जाएगा सपना अगर की ये मनमानी

Border Gavaskar Trophy 2024-25 से पहले जानिए भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड

  • भारतीय क्रिकेट टीम ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से हराकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीती थी और इतिहास रचा था.
  • पिछले 30 साल में ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक बार शिकस्त देने वाली कोई टीम है तो वो टीम इंडिया (Team India) ही है.
  • अगर दोनों के बीच टेस्ट मैचों के आंकड़े की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक 107 टेस्ट मैच खेले गए हैं. 32 बार भारत को और 45 बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है. 29 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. एक टेस्ट टाई रहा है.
  • भारत ने 32 जीत में से 9 जीत ऑस्ट्रेलिया में हासिल की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 45 जीत में से 14 जीत भारत में और 1 जीत न्यूट्रन वैन्यू पर हासिल की है.

ये भी पढ़ें- जीत के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची KKR की टीम, विधि-विधान से खिलाड़ियों ने किये भगवान शिव के दर्शन

Tagged:

team india Border Gavaskar Trophy 2024-2025 AUS vs IND indian cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.