एशिया कप 2023 के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव समेत इन 4 खिलाड़ियों पर एक्शन

author-image
Alsaba Zaya
New Update
एशिया कप 2023 के लिए इस दिन होगा Team India का ऐलान, सूर्यकुमार यादव समेत इन 4 खिलाड़ियों पर एक्शन

Team India: एशिया कप 2023 की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है. हाइब्रिड मॉडल पर खेला जाने वाला एशिया कप के लिए बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया (Team India) का ऐलान नहीं किया है. हालांकि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के लिए अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रोहित शर्मा, बीसीसीआई के साथ एशिया कप को लेकर एक बैठक कर सकते हैं. इसके अलावा एशिया कप 2023 में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों पर चर्चा हो सकती है.

21 अगस्त को हो सकती है टीम घोषित

BCCI

न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट्स के अनुसार 21 अगस्त को टीम इंडिया (Team India) की मिटिंग हो सकती है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल होंगे. उम्मीद है की बोर्ड एशिया कप 2023 को लेकर 21 अगस्त को टीम का ऐलान करे. वहीं एशिया कप 2023 से पहले केएल राहुल और श्रेस अय्यर फिट हो चुके हैं. लेकिन उन्हें स्क्वाड में शामिल करने के लिए बात की जा सकती है, लेकिन उनका सिलेक्शन अभी पक्का नहीं हैं.

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर वनडे फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी माने जाते हैं. श्रेयस ने साल 2022 में टीम इंडिया के लिए वनडे में सबसे ज्यदा रन बनाए है. लेकिन वह मार्च 2023 से टीम इंडिया (Team India) से दूर हैं. वहीं केएल भी आईपीएल 2023 में चोटिल होकर टीम से बाहर चल रहे हैं.

सूर्यकुमार यादव बन सकते हैं हिस्सा

Suryakumar Yadav (1)

वहीं रिपोर्टेस के मुताबिक एशिया कप 2023 की टीम में अगर श्रेयस अय्यर उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो सूर्यकुमार यादव को शामिल किया जा सकता है. हालांकि वनडे में सूर्या का प्रदर्शन निराशजनक रहा है. उन्होंने 26 वनडे मैच में 24.33 की औसत से 511 रन बनाए हैं. हालांकि वह श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में बीसीसीआई की पहली पसंद हो सकते हैं.

तिलक वर्मा को मिल सकता है मौका

Tilak Varma

सामने आई नई रिपोर्ट्स के मुताबिक तिलक वर्मा के बार में बातचीत की जा सकती है. 20 साल के इस बल्लेबाज़ ने पिछले कुछ समय में काफी ज्यादा प्रभावित किया है. उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 5 मैच में 57.67 की औसत के साथ 173 रन बनाए थे. हालांकि उन्होंने टीम इंडिया (Team India)की ओर से वनडे डेब्यू नहीं किया है. लेकिन दिलचस्प होगा कि एशिया कप 2023 के लिए रोहित शर्मा उनपर कितना भरोसा जताते हैं.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india Rohit Sharma asia cup 2023