IND vs WI: रोहित शर्मा ने 2 पाकिस्तानियों को छोड़ा पीछे, पहले मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड्स

author-image
Sonam Gupta
New Update
"रोहित शर्मा युवा खिलाड़ियों को कंफर्टेबल महसूस कराते हैं, विराट ऐसा नहीं करते"

Team India vs West Indies के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज का आगाज हो चुका है। कोलकाता के ईडेन-गार्डेन्स स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने 158 रनों का दिया था। जिसके जवाब में Team India ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 6 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। तो आइए इस आर्टिकल में भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले गए इस मैच में बने रिकॉर्ड्स पर डालते हैं एक नजर...

            Team India vs West Indies Stats Review

1- Team India के रोहित शर्मा ने इस मैच में मैदान पर उतरते ही पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद हफीज (119) और बाबर आजम (124) को पीछे छोड़ दिया है। वह T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले विश्व के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

Rohit Sharma, team india

2- रोहित शर्मा T20I क्रिकेट में सर्वाधिक पर टॉप स्कोरर रहने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

31 - रोहित शर्मा*
29 - विराट कोहली
28 - मार्टिन गप्टिल

3- रवि बिश्नोई T20I क्रिकेट में डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले T20I मैच में 17 रन देकर 2 विकेट चटकाए हैं।

4/21 - प्रज्ञान ओझा
3/17 - अक्षर पटेल
2/17 - रवि बिश्नोई*
1/12 - सचिन तेंदुलकर
1/15 - कुणाल पंड्या

4- भुवनेश्वर T20I क्रिकेट के पहले ओवर में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

9 - भुवनेश्वर*
4 - आर अश्विन
3 - आशीष नेहरा
2 - इरफान पठान
2 - आरपी सिंह
2 - जहीर खान

5- रवि बिश्नोई के लिए उनका इंटरनेशनल डेब्यू हमेशा के लिए यादगार बन गया है। युवा लेग स्पिनर ने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला। भारत के लिए अपने पहले ही टी-20 मैच में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड पाने वाले विश्नोई तीसरे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं। बिश्नोई से पहले प्रज्ञान ओझा और अक्षर पटेल का नाम आता है।

Suryakumar Yadav, Team India

6- T20I क्रिकेट में Team India के लिए शुरुआती 10 पारियों में सूर्यकुमार यादव सर्वाधिक रन बनाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं।

454 - केएल राहुल
328 - विराट कोहली
318 - गौतम गंभीर
303 - युवराज सिंह
278 - सूर्यकुमार*

7- रोहित शर्मा ने 19 गेंदों पर 40 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले खिलाड़ बन गए हैं। रोहित (559) ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (541) को पीछे छोड़ा।

8- मैच में रोहित ने आतिशी पारी खेलते हुए केवल 40 (19) रन बनाए। पारी का 30वां रन बनाने के साथ ही रोहित (3237) T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे और भारत के पहले खिलाड़ी बन गए। इसके बाद विराट ने 11 (17) रन बनाने के साथ ही उन्होंने रोहित को एक बार फिर से पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली के नाम फिलहाल T20I क्रिकेट में (3244) रन दर्ज हैं। पहले नंबर पर मार्टिन गुप्टिल (3299) का नाम आता है।

9- रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ ये लगातार 7वीं इंटरनेशनल जीत रही है।

10- रवि बिश्नोई भारत के लिए टी-20 डेब्यू करने वाले 95वें खिलाड़ी बन गए हैं।

team india Ravi Bishnoi Man Of The Match in 1st T20 2022

11-निकोलस पूरन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 छक्के पूरे किए हैं।

12- रोस्टन चेस ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए हैं।

team india Rohit Sharma IND vs WI