31 साल की उम्र में संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, भारत को जीता चुका है गोल्ड, फिर भी रोहित-द्रविड़ नहीं देते भाव

Published - 08 Nov 2023, 11:36 AM

31 साल की उम्र में संन्यास लेने को मजबूर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, Team India को जीता चुका है गोल्ड, फि...

Team India: टी 20 क्रिकेट और IPL के उदय के बाद बहुत से युवा क्रिकेटरों को टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का मौका है. ईशान किशन, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने जहां मौके को भुनाते हुए टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और आज भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम हैं वहीं कई युवा खिलाड़ी अवसर को गंवाकर आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं. लेकिन कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें उनकी प्रतिभा के मुताबिक अवसर नहीं मिले हैं और धीरे धीरे उनका करियर समाप्ती की तरफ बढ़ रहा है.

31 साल के खिलाड़ी के साथ भेदभाव

Rahul Tripathi
Rahul Tripathi

प्रतिभा के बावजूद जिस खिलाड़ी को पर्याप्त अवसर नहीं मिले उसमें महाराष्ट्र के 31 साल के आक्रामक बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) का नाम प्रमुख है. राहुल पहली बार चर्चा में तब आए जब 2017 में IPL में डेब्यू करते हुए 391 रन बना डाले लेकिन उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिला.

2017 से लेकर 2023 तक वे IPL और घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाते रहे लेकिन उनका नाम राष्ट्रीय टीम में नहीं आया. पहला मौका 2023 में उन्हें टी 20 में मिला और उनके बल्ले से छोटी लेकिन अच्छी पारियां निकली लेकिन बावजूद इसके उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया या टीम होते हुए भी कप्तान और कोच ने उन्हें प्लेइंग XI से बाहर रखा.

भारत को दिलाया गोल्ड

Rahul Tripathi
Rahul Tripathi

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को एशियन गेम्स 2023 में भाग लेने चीन गई टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया गया था. भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में अफगानिस्तान को शिकस्त देते हुए गोल्ड जीता था. टीम के गोल्ड जीतते हुए राहुल मुस्काती तस्वीर आई थी लेकिन दुख की बात ये है कि उन्हें एशियन गेम्स में एक भी खेलने को नहीं मिला.

करियर पर एक नजर

Rahul Tripathi
Rahul Tripathi

राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने टीम इंडिया (Team India) की तरफ से अबतक सिर्फ 5 टी 20 मैच खेले हैं जिसकी 5 पारियों में उनके बल्ले से 97 रन निकले हैं. 89 IPL मैचों की 87 पारियों में राहुल ने 2071 रन बनाए हैं जिसमें 11 अर्धशतक शामिल हैं.

अगर घरेलू क्रिकेट पर नजर डालें तो 53 प्रथम श्रेणी मैचों की 89 पारियों में 7 शतक लगाते हुए 2796 रन, 58 लिस्ट ए मैचों की 57 पारियों में 4 शतक लगाते हुए 1815 रन और 150 टी 20 मैचों में 18 अर्धशतक लगाते हुए 3301 रन बनाए हैं. अगर रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ इस खिलाड़ी को अब भी मौका नहीं देंगे तो फिर त्रिपाठी का करियर खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें- 24 साल के भारतीय खिलाड़ी ने कर दिखाया वो, जो विराट-रोहित जैसे दिग्गज 950 दिन में एक बार भी नहीं कर सके

Tagged:

team india Rahul Tripathi
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.