not virat kohli and rohit sharma shubman gill become no-1 batter after 950 days in icc odi rankings

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाजों का जब भी जिक्र होता है तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली का नाम जरुर लिया जाता है. इन दोनों बल्लेबाजों ने अपने करियर में बल्लेबाजी के इतने रिकॉर्ड बनाए हैं कि मौजूदा दौरे के बल्लेबाज उनसे काफी पीछे हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित टीम इंडिया के ऐसे मौजूदा खिलाड़ी हैं जो वनडे क्रिकेट में 10,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं. लेकिन, इसके बावजूद ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज वो काम नहीं कर सके जो 24 साल के एक युवा खिलाड़ी ने कर दिखाया है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

24 साल के खिलाड़ी ने कर दिखाया कमाल

Shubman Gill
Shubman Gill

विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के बल्ले से हाल के दिनों खूब रन निकले हैं लेकिन वे ICC की वनडे रैंकिग में नंबर वन पर 950 दिन से काबिज बाबर आजम को नहीं हटा सके थे. 24 साल के शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आखिरकार ये काम कर दिया है. आईसीसी द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में शुभमन गिल वनडे फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं बाबर आजम दूसरे स्थान पर चल गए हैं. गिल के 830 अंक हैं जबकि बाबर आजम के 824 अंक. दोनों के बीच का फासला 6 अंक का है.

दूसरे सबसे तेज नंबर-1 भारतीय बल्लेबाज बने गिल

Shubman Gill
Shubman Gill

विराट कोहली (Virat Kohli) के पास बल्लेबाजी का लगभग हर रिकॉर्ड मौजूद है लेकिन क्या आपको पता है कि भारत की तरफ से वनडे रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुँचने वाला बल्लेबाज कौन है. जवाब विराट कोहली नहीं है. भारत की तरफ से सबसे तेज गति से वनडे में नंबर वन बनने वाले बल्लेबाज एमएस धोनी. वे 38 पारियों में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए थे. शुभमन गिल (Shubman Gill) दूसरे नंबर पर हैं. वे 41 पारियों में इस उपलब्धि तक पहुँचे हैं.

ऐसा रहा है अब तक गिल का वनडे करियर

Shubman Gill
Shubman Gill

शुभमन गिल (Shubman Gill) ने वनडे करियर का आगाज 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था लेकिन पिछले एक साल से वे लगातार खेल रहे हैं. अबतक 41 मैचों की 41 पारियों में 6 शतक जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है, कि मदद से गिल 2136 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर 208 है. वनडे में उनके नाम 11 अर्धशतक भी हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप खत्म होते ही बाबर आजम होंगे कप्तानी से बेदखल, ये खिलाड़ी बनेगा पाकिस्तान का नया कप्तान, PCB ने किया ऐलान