टीम इंडिया को लगी इस दिग्गज की हाय, ढह गई एक साथ 4 दीवार, संन्यास का ऐलान कर फैंस की आंखे कर गए नम
Published - 24 Aug 2025, 02:55 PM | Updated - 24 Aug 2025, 03:08 PM

Table of Contents
Team India: पिछले एक साल में भारतीय क्रिकेट टीम के चार दिग्गजों ने रिटायरमेंट का फैसला करके हैरान किया है। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की एंट्री टीम में होने के बाद, एक के बाद एक करके कुल 4 खिलाड़ी टीम संन्यास ले चुके हैं। जिसका गुस्सा सोशल मीडिया पर फैंस ने इस भारतीय दिग्गज पर भी उतारा है।
भारतीय टीम (Team India) में हुए खास बदलाव के बाद भारतीय टीम के चार सीनियर और दिग्गज खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट का फैसला किया है। इन चारों के इस बड़े निर्णय के बाद फैंस काफी भावुक हुए हैं। एक साल के अंदर ही चारों खिलाड़ियों ने टीम को अलविदा कहा है।
Team India में इस दिग्गज की एंट्री के बाद 4 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) द्वारा आईसीसी टी-20 विश्वकप 2024 अपने नाम करने के बाद गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ के स्थान पर हेड कोच नियुक्त किया गया था। उनके कोच बनने के बाद टीम में अनबन की खबरें भी आई। वहीं, अब तक कुल 4 खिलाड़ियों ने संन्यास का फैसला भी कर लिया है। दिग्गजों की रिटायरमेंट के बाद गौतम गंभीर को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है।
चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टेस्ट टीम के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 24 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए संन्यास का ऐलान किया है। पुजारा ने भारतीय टीम के लिए साल 2010 में ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट से अपने सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने टीम के लिए कुल 103 टेस्ट मैच खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 7195 रन बनाए हैं। जहां पर उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 206 रहा है। उन्होंने टेस्ट में 19 शतक और 35 अर्ध-शतक लगाए हैं। उन्हें साल 2023 में आखिरी बार टेस्ट टीम (Team India) में खेलने का मौका मिला था। लेकिन गौतम गंभीर ने खिलाड़ी को कमबैक का मौका नहीं दिया, जिसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान किया।
विराट कोहली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) ने 12 मई 2025 में टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट के ऐलान किया है। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से से पहले विराट कोहली ने रिटायरमेंट का ऐलान करके सभी को हैरान कर दिया था।
विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। उन्हें टीम इंडिया के लिए 123 टेस्ट में 9230 रन बनाए हैं। जिसमें 30 सेंचुरी और 31 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। उनकी रिटायरमेंट के बाद फैंस ने गौतम गंभीर को काफी ट्रोल किया था।
रोहित शर्मा
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 8 मई 2025 को टेस्ट से रिटायरमेंट का ऐलान किया था। हिटमैन से ऐसा करने के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन माना जा रहा है कि बोर्ड उनसे कप्तानी लेने का मन बना रहा था, जिसके बाद रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कहने का मन बना लिया। गौतम गंभीर को हिटमैन के संन्यास लेने के बाद काफी ट्रोल होना पड़ा था। रोहित ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 67 टेस्ट में 4301 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं।
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर और टेस्ट में विश्व के नंबर-1 ऑलराउंडर रहे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। अश्विन के फैसले से सभी को हैरान कर दिया था।
इस फैसले के पीछे की वजह गौतम गंभीर को बताया जा रहा था। हालांकि, ऑलराउंडर ने इस बारे में कुछ नहीं कहा। अश्विन ने भारतीय टीम के लिए 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं, उन्होंने 3503 रन भी बनाए हैं। इसमें 6 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
Tagged:
Virat Kohli team india Gautam Gambhir Rohit Sharma Ravichandran Ashwin cheteshwar pujara Cheteshwar Pujara Retirementऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर