SA vs IND: ODI सीरीज हारने के साथ ही केएल राहुल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, मैच में बने ये 10 आंकड़े

author-image
Sonam Gupta
New Update
KL Rahul

South Africa vs Team India के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। बोलैंड के मैदान पर खेले गए दूसरे मैच में केएल राहुल की कप्तानी में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत का इस सीरीज को जीतने का सपना भी टूट गया है। हालांकि इस मैच को हारने के साथ ही केएल राहुल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। तो आइए इस मैच में बनने वाले उन 10 रिकॉर्ड्स पर डालते हैं नजर...

               South Africa vs Team India 10 Stats

team india

1- दक्षिण अफ्रीका में भारतीय विकेटकीपर के रूप में सर्वोच्च एकदिवसीय स्कोर

ऋषभ पंत - 2022 में 85
द्रविड़ - 2001 में 77
धोनी - 2013 में 65
द्रविड़ - 2003 में 62
सबा करीम - 1997 में 55
धोनी - 2006 में 55

2- पहली 12 वनडे पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने जानेमन मालन।

758 - जनमन मालन*
691 - केविन पीटरसन
691 - टॉम कूपर
676 - इमाम उल हक
655 - आकिब इलियास

3- भारत के लिए सर्वाधिक बार डक पर आउट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बने विराट कोहली।

34 - सचिन तेंदुलकर
31 - विराट कोहली*
31 - वीरेंद्र सहवाग
29 - सौरव गांगुली

4- विराट कोहली ने आज 450वां इंटरनेशनल मुकाबला खेला है।

Virat Kohli out on zero in ODI

5- यह 14वां मौका था, जब विराट कोहली (Virat Kohli) एकदिवसीय क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए हैं।

6- केएल राहुल की कप्तानी में लगातार दूसरे ODI में हार का सामना करना पड़ा है। वह अपनी कप्तानी की शुरुआत में लगातार दो वनडे मैच हारने वाले भारत के 5वें कप्तान बन गए हैं।

ए वाडेकरी

डी वेंगसरकरी

के श्रीकांतो

एम अजहरुद्दीन

केएल राहुल

7- ऋषभ पंत ने दूसरे वनडे मैच में 85 रन की शानदार पारी खेली है। ये उनके वनडे करियर का चौथा अर्धशतक रहा।

8- KL Rahul ने अपने वनडे करियर का 10वां अर्धशतक लगाया।

9- मेहमान देश (ODI) में सबसे खराब औसत से गेंदबाजी करने वाले तीसरे गेंदबाज बने भुवनेश्वर कुमार। (कम से कम 50 ओवर के आंकड़े)

275.00 - इंग्लैंड में एस वेंगतराघवन
207.00 - संयुक्त अरब अमीरात में आरपी सिंह
200.00 - दक्षिण अफ्रीका में भुवनेश्वर*

10- एशिया के बाहर भारत की आखिरी तीन द्विपक्षीय वनडे सीरीज:

लॉस्ट बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2021/22*
लॉस्ट बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2020/21
लॉस्ट बनाम न्यूज़ीलैंड, 2019/20

Virat Kohli sachin tendulkar team india kl rahul South Africa vs Team India