IND vs SL: टीम इंडिया नंबर-1 बनने से महज एक कदम दूर, पाकिस्तान को पीछे छोड़ने पर तैयार

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team india-ind vs sl

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने भारत को 263 रन का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस लक्ष्य को महज 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया था. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी.

92-92 मैच में जीत के साथ बराबरी पर

Team india

इसके साथ ही वनडे में डेब्यू करते हुए ईशान किशन ने भी धमाकेदार अर्धशतक (59) जड़ा था. दिलचस्प बात तो ये है कि, यदि भारतीय टीम 20 जुलाई को होने जा रहे दूसरे वनडे मुकाबले में विरोधी टीम को करारी शिकस्त दे देती है तो वो एक नई उपलब्धि अपने नाम हासिल कर लेगी. टीम इंडिया (Team India) लंकाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 93 वनडे जीतने वाली टीम की लिस्ट में शामिल हो जाएगी.

यानी भारत इस मामले में नंबर-1 टीम बन जाएगा. अभी तक इस लिस्ट में पाकिस्तान और टीम इंडिया का ही नाम शामिल है. दोनों ने ही श्रीलंका के खिलाफ सबसे ज्यादा 92-92 मैच जीते हैं. दूसरे मैच में अगर भारतीय टीम जीत हासिल करने में कामयाब होती है तो श्रीलंका के खिलाफ तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सबसे अधिक जीत दर्ज करने वाली टीम बन जाएगी.

9 साल से एक भी वनडे मैच नहीं हारी है भारतीय टीम

publive-image

फिलहाल अभी भारत और पाकिस्तान दोनों ने संयुक्त तौर पर 125-125 मुकाबलों में जीत हासिल की है. इसके अलावा कोई कोई टीम अभी तक 100 मैच में जीत के आंकड़े को नहीं छू सकी है. तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 88 मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है. इतना ही नहीं भारतीय टीम श्रीलंकाई टीम के खिलाफ उसी के घर में बीते 9 साल से एक भी वनडे मैच नहीं हारी है.

टीम इंडिया (Team India) ने लगातार 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. भारत को आखिरी बार श्रीलंका के खिलाफ 2012 में शिकस्त का सामना करना पड़ा था. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, अब भारतीय टीम इस जीत के आंकड़े को दहाई तक पहुंचाने की फिराक में होगी. 7 मैच में टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है.

शिखर धवन सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

publive-image

बता दें कि, अगर शिखर धवन बतौर कप्तान दूसरा वनडे मैच भी जीत लेते हैं तो बिशन सिंह बेदी और अनिल कुंबले समेत कई बड़े दिग्गज से वो आगे निकल जाएंगे. बेदी और कुंबले को बतौर कप्तान वनडे में 1-1 जीत ही नसीब हुई है. तो वहीं धवन वनडे में टीम इंडिया (Team India) की ओर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले सबसे ज्यादा उम्रदराज खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

शिखर धवन पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारतीय क्रिकेट टीम भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज 2021