Team India vs New Zealand के बीच खेले जा रहे कानपुर टेस्ट मैच का पहला दिन खत्म हो चुका है। पहले दिन 84 ओवर का खेल हुआ, जिसमें भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से दूसरे सेशन में काफी अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली थी, जहां भारत ने 3 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि तीसरे सेशन में भारत ने वापसी की और श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा के बीच हुई शतकीय साझेदारी ने टीम को 358-4 स्कोर तक पहुंचाया।
पहले दिन भारत का स्कोर 258-4
न्यूजीलैंड के साथ ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। जहां, टॉस जीतकर Team India ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले सेशन में भारत ने 1 विकेट गंवाया, जबकि दूसरे सेशन में 3 विकेट गंवा दिए। अब तीसरे सेशन की बात करें, तो डेब्यू मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा ने भारतीय पारी को संभाला और बिना विकेट गंवाए शानदार शतकीय साझेदारी करते हुए स्कोर को 258-4 पर पहुंचा दिया।
अय्यर - जडेजा के बीच शतकीय साझेदारी हो चुकी है और दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर नाबाद डटे हुए हैं। अय्यर ने 75 (136) और जडेजा 50 (100) पर नाबाद बने हुए हैं। पहले दिन 84 ओवर का खेल खेला गया, खराब रौशनी के चलते केन विलियमसन ने गेम को यहीं रोकने का फैसला किया।
गिल, अय्यर, जडेजा ने लगाए अर्धशतक
Team India की पारी की शुरुआत में शुभमन गिल ने अच्छा इंटेंट दिखाया था। उन्होंने 52 (93) रनों की शानदार पारी खेली थी, ऐसा लग रहा था कि वह पारी को बड़े स्कोर में तब्दील कर सकते हैं, लेकिन तभी काइल जैमिसन ने गिल के विकेट्स उड़ाकर उन्हें बोल्ड कर दिया। गिल अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक बनाकर पवेलियन लौटे।
इसके बाद नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर ने 94 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। डेब्यू टेस्ट इंनिंग्स में 50+ का स्कोर बनाने वाले अय्यर Team India के 47वें खिलाड़ी बने। वहीं, अय्यर भारतीय सरजमीं पर टेस्ट इंनिंग्स में 50+ स्कोर बनाने वाले 25वें खिलाड़ी बने। साथ ही टेस्ट डेब्यू की पहली पारी में न्यूजीलैंड के खिलाफ अय्यर 50+ बनाने वाले चौथे भारतीय रहे। वहीं रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर की 17वां अर्धशतक लगाया।
बड़ा स्कोर बनाना चाहेगा भारत
घरेलू परिस्थितियों में हमेशा ही Team India को टेस्ट मैच में पसंदीदा माना जाता है। लेकिन कानपुर टेस्ट में पहले दिन कीवी टीम ने भारत को टक्कर दी। अब क्रीज पर श्रेयस अय्यर 75 (136) व रवींद्र जडेजा 50 (100) रन पर क्रीज पर नाबाद हैं। ऐसे में अब भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि वह दूसरे दिन अच्छी शुरुआत करके स्कोर को बड़ा बनाए।
भारत के पास अभी भी 6 विकेट हाथ में हैं। अय्यर और जडेजा के बाद रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को आना है और ये दोनों ही स्पिनर बल्ले से भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं। इसलिए भारत एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ सकता है, यदि ये दोनों सेट बल्लेबाज यदि पहले सेशन को अच्छी तरह संभाल लेते हैं।