ENG vs IND: ओवल टेस्ट में बने ये बड़े 9 रिकॉर्ड्स, रोहित शर्मा ने बनाए ऐतिहासिक आंकड़े

author-image
Sonam Gupta
New Update
Rohit Sharma-Sam

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया ओवल टेस्ट मैच मेहमान Team India ने 157 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस जीत में भारत के सभी खिलाड़ियों ने भरपूर योगदान दिया और तमाम बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। अब भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है। तो आइए आपको ओवल टेस्ट में बनने वाले रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं। इस मैच में रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।

               England vs Team India Stats Preview

Team India

1- जसप्रीत बुमराह ने ओली पोप को आउट करते ही अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। ये कारनामा बुमराह ने 24 मैचों में किया है। इसी के साथ बुमराह, कपिल देव (25) को पीछे छोड़कर भारत के लिए सबसे तेज 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

2- रोहित शर्मा ने ओवल टेस्ट मैच में 15 हजार अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए। 11 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बतौर ओपनर पूरे किए। 3 हजार टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। साल 2021 में एक हजार रन पूरे किए। इंग्लैंड की सरजमीं पर 2 हजार रन पूरे कर लिए हैं।

3- रोहित शर्मा के नाम इंग्लैंड में 9 शतक हैं। इसलिए रोहित ने 8 शतक लगाने वाले राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है।

4- विराट कोहली ने 10 हजार फर्स्ट क्लास रन पूरे कर लिए। ये कारनामा कोहली ने 128वीं पारी में किया है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर अजय शर्मा का नाम है, जिन्होंने 160 पारियों में 10 हजार रन पूरे किए थे।

Virat Kohli-Ian Bell

5- इंग्लैंड में भारत ने पहली बार सीरीज में दो मैच जीते हैं। भारत ने पहले लॉर्ड्स टेस्ट में जीत दर्ज की थी और अब ओवल में भी जीत दर्ज की है।

6- टीम इंडिया ने 1986 के बाद इंग्लैंड में एक सीरीज में 2 टेस्ट जीते हैं। टीम इंडिया को 50 साल बाद ओवल में जीत मिली है। इससे पहले 1986 में कपिल देव (Kapil Dev) की कप्तानी में टीम ने ऐसा किया था।

7- पहली पारी में 200 से कम रन पर आउट होने के बाद भारत ने एक विदेशी टेस्ट जीता:

बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2018
बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 2021*

8- भारत ने टेस्ट मैच जीत के बाद हारा हो मैच और फिर एक विदेशी टेस्ट सीरीज़ में बढ़त या जीत हासिल करता है:

Team India

बनाम इंग्लैंड, 2021* (2-1)
बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018/19 (2-1)
बनाम पाकिस्तान, 2003/04 (2-1)
बनाम न्यूजीलैंड, 1967/68 (3-1)

9- ऐसा पहली बार हुआ है, जब इंग्लैंड के 4 खिलाड़ी किसी टेस्ट की चौथी पारी में भारत के खिलाफ 'बोल्ड' हुए।

हसीब हमीद (बोल्ड)
ओली पोप (बोल्ड)
जॉनी बेयरस्टो (बोल्ड)
जो रूट (बोल्ड)

रोहित शर्मा विराट कोहली जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत