IND vs ENG: 8 विकेट से मिली करारी हार के बाद विराट कोहली ने इस पर फोड़ा हार का ठीकरा

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs ENG, STAT: दूसरे T20I मैच में बन सकते हैं ये 8 बड़े रिकॉर्ड्स, विराट के पास इतिहास रचने का मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले मुकाबले में Team India को करारी हार का सामना करना पड़ा। जहां, टॉस हारने के साथ ही Virat Kohli की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने मैच भी गंवा दिया। इस मैच में भारत का टॉप आर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। इस मैच के खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने विकेट को इस हार का जिम्मेदार ठहराया।

विकेट को ठहराया जिम्मेदार

Virat Kohli

इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले मुकाबले में टॉस हारकर भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी। जहां, भारतीय टीम 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 125 रनों का लक्ष्य खड़ा कर सकी। जिसे इंग्लैंड ने सिर्फ 2 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। इस हार के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने विकेट को जिम्मेदार बताया। कप्तान कोहली ने मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,

"हमें अंदाजा नहीं था कि इस पिच पर क्या करना चाहिए। कुछ शॉट्स में हमने जल्दबाजी दिखाई। मगर अब हमको और ज्यादा इरादों और स्पष्ट योजना के साथ वापसी करनी होगी। ये उस तरह का विकेट नहीं था, जिस तरह के शॉट्स आप खेलने के लिए जाने जाते हैं।"

बल्लेबाजी का सबसे खराब प्रदर्शन

भारत का टॉप आर्डर बुरी तरह फ्लॉप रहा। तो वहीं श्रेयस अय्यर ने 67 रनों की तूफानी पारी खेली। लेकिन कुल मिलाकर इस मैच में भारत की बल्लेबाजी बहुत ही निराशाजनक रही, परिणामस्वरूप भारत के हाथ से मैच निकल गया। कोहली ने भी टीम की बल्लेबाजी को लेकर कहा,

"ये वाकई में हमारी बल्लेबाजी का सबसे खराब प्रदर्शन रहा, जिसका हमें इंग्लैंड के सामने भुगतान करना पड़ा। हमें कुछ नया करना का प्रयास किया, लेकिन एक बढ़िया बल्लेबाजी टीम होने के नाते हमको ये स्वीकार करना चाहिए कि हमने बल्ले से अच्छा खेल नहीं दिखाया।"

श्रेयस अय्यर की कप्तान ने की तारीफ

Virat Kohli

भारत के मध्य क्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए आए और उन्होंने 48 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली। इस पारी में अय्यर ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। कप्तान Virat Kohli ने मैच के बाद अय्यर की तारीफ करते हुए कहा,

"श्रेयस ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन उसके बाद हम बोर्ड पर पर्याप्त स्कोर नहीं लगा पाए। यह सब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का हिस्सा है। आपको खेल में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा, लेकिन आपको वापसी करनी होगी। मेरे लिए मैदान पर जाना और खुद को पॉजिटिव रहना है। इस बात में कोई शक नहीं है कि हम सीमित ओवर क्रिकेट में खुद पर गर्व महसूस करते हैं।"

विराट कोहली भारत बनाम इंग्लैंड इंग्लैंड क्रिकेट टीम'