इस 12वें खिलाड़ी के बूते सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, मैदान के बाहर से ही कर देता है काम

author-image
Lokesh Sharma
New Update
इस 12वें खिलाड़ी के बूते सेमीफाइनल में पहुंची टीम इंडिया, मैदान के बाहर से ही कर देता है काम

भारतीय टीम (Team India) ने टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। जिम्बाब्वे एक खिला  मुकाबले को जीतने के बाद भारतीय टीम (Team India) ग्रुप-1 की अंक तालिका में सबसे ऊपर काबिज हुई है। भारत ने अपने अबतक के सफर में कई चुनौतियों का सामना किया है। जिसमें से सबसे कठिन मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेला, टीम इंडिया मैच हारने हारने ही वाली थी कि तब ही  बारिश ने मैच में खलल ड़ाल दिया।

उसके बाद भारत की जीत में टीम इंडिया के अलावा एक हीरो ऐसा भी है। जिसने भारत की जीत में अहम योगदान दिया है। वहीं एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो भारतीय टीम के खिलाड़ियो की मदद कर रहे है। आईए जानते पूरी सच्चाई को इस आर्टिकल के जरिए-

थ्रो बॉल स्पेशलिस्ट रघु ने की खिलाड़ियो की मदद

IND vs BAN: India's Throwdown specialist Raghu HELPS OUT Slipping Indian stars on wet outfield - Check pics

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बारिश ने बांधा ड़ाली। जिसके बाद मुकाबले को बीच में रोक देना पड़ा। वही मैदान बारिश के चलते पूरा गीला हो गया था। मैच दोबारा से शुरू होने के बाद खिलाडियो को बारिश के कारण मैदान में भागने में दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा था।

वहीं दूसरी तरफ लिटन दास शानदार आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। लेकिन भारतीय टीम (Team India) के फिल्डिंग कोच रघु ने फिल्डर्स की मुकाबले के दौरान खूब मदद की। थ्रो बॉल स्पेशलिस्ट रघु सभी भारतीय खिलाड़ियों की मदद कर रहे थे, तभी फिसलन से बचने के लिए उन्होंने ब्रश से खिलाड़ियो के जूते साफ कर मैच को जीतने में अहम रोल निभाया। वहीं उनके इस कारनामे के बाद उन्हें भारतीय कोचिंग स्टाफ के गुमनाम नायक के रूप में देखा जा रहा है।

10 नवंबर को सेमीफाइनल खेलेगी टीम इंडिया

T20 World Cup It is not easy for India to reach the semi-finals read what the full equation of the points table says | T20 World Cup: सेमीफाइनल में पहुंचना भारत के

आपको बता दें कि टीम इंडिया (Team India) ने अपने आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे के खिलाफ पूरी तरह से अपना वर्चस्व जमाते हुए 71 रनों के बड़े मार्जिन से जीत अर्जित की। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जहां केएल राहुल(51) और सूर्यकुमार यादव(61) की धुआंधार पारियों के बूते टीम इंडिया ने 186 रन बोर्ड पर लगाए थे।

जिसके जवाब में जिम्बाब्वे बुरी तरह से लड़खड़ाते हुए सिर्फ 115 रन ही बना पाई। लिहाजा भारत ने 71 रनों से मैच अपने नाम करते हुए ग्रुप-2 में सबसे अधिक 8 अंकों के साथ सेमीफाइनल में अपनी पक्की कर ली है। अब टीम इंडिया 10 नवंबर को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने वाली है।

team india ICC T20 World Cup 2022 IND vs BAN