IND vs AUS U19 WC: ऑस्ट्रेलिया को हराकर Team India ने लगातार चौथी बार बनाई फाइनल में जगह, यश ढुल के शतक ने दिलाई ये बड़ी जीत

Published - 03 Feb 2022, 08:36 AM

U19 WC: India beat Australia by 96 runs to reach fourth consecutive final

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India vs Australia) की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से थी. इस मुकाबले में भारत की शुरूआत भले ही अच्छी नहीं रही लेकिन, अंत बेहद शानदार रहा. कप्तान और उपकप्तान के बीच हुई शतकीय साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया (Team India) जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 290 रन का लक्ष्य रखा था. जिसका पीछा करने उतरी कंगारू टीम 41.5 ओवर में ही ऑलआउट हो गई और भारतीय टीम ने सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम का सफर यहीं से खत्म हो गया है.

कप्तान और उप-कप्तान के बीच हुई शानदार शतकीय साझेदारी

Yash Dhull-Shaik Rasheed

दरअसल टॉस जीतकर कप्तान यश ढुल ने पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए विरोधी टीम को गेंदबाजी का न्योता दया था. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहला विकेट जल्दी ही गंवा दिया था. अंग क्रिश रघुवंशी सिर्फ 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए थे. वहीं हरनूर सिंह सिर्फ 16 रन ही बना सके. इन दो नुकसान होने के बाद ऐसा लगा कप्तान ने गलत फैसला किया था.

लेकिन, इस फैसले को खुद टीम इंडिया (Team India) नेतृत्व कर रहे यश ढुल और उप-कप्तान शेख रशीद ने सही साबित कर दिया. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई. यश ढुल 110 रन की शतकीय पारी खेलकर रनआउट का शिकार हुए. तो वहीं उप-कप्तान 94 रन बनाकर कैच दे बैठे. इन दोनों का विकेट 45वें ओवर और इसके बाद गिरा जब तक भारतीय टीम मजबूत स्थिति में आ चुकी थी और विरोधी टीम के लिए परेशानी खड़ी कर चुकी है.

आखिर में बाना का चमका बल्ला, जीत के लिए दिया था 290 रन का लक्ष्य

Team India U19

राजवर्धन हंगरेकर 10 गेंद पर 12 रन बनाकर अपना विकेट दे बैठे. तो निशांत सिंधू और दिनेश बाना ने अपनी कमाल की बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया (Team India) स्कोर 290 रन पर पहुंचा दिया. दिनेश बाना ने आखिरी ओवर में तो चौकों छक्कों की बरसात कर दी. उन्होंने अंतिम 4 गेंद पर 2 गगनचुंबी छक्के और 1 धमाकेदार चौका जड़ते हुए भारतीय टीम की पारी खत्म की. इस दौरान 4 गेदों पर उन्होंने नाबाद 20 रन ठोके. जबकि निशांत ने नाबाद 12 रन बनाए.

सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से जैक और विलियम ने लिया. दोनों के हाथ सिर्फ 2-2 सफलताएं लगीं. इसके अलावा एक भी गेंदबाज सफल नहीं हो सका. टीम इंडिया (Team India) ने 50 ओवर में जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने 290 रन का लक्ष्य रखा था.

191 रन पर ही सिमट गई थी ऑस्ट्रेलिया की पारी, फाइनल में पहुंचने का टूटा सपना

U19 World Cup: Australia lost match

290 रन के मिले लक्ष्य के जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 41.5 ओवर में ही 194 रन बनाकर सिमट गई. कंगारू टीम की ओर से सबसे बड़ी अर्धशतकीय पारी (51) सिर्फ लाचलन शॉ ने खेली थी. इसके अलावा एक भी खिलाड़ी के बल्ले से कुछ खास पारियां नहीं निकलीं. कप्तान कूपर कोनोली भी सिर्फ 3 रन बना सके.

कैंपबेल केलावे (30) टीग वीली (1) निवेथान राधाकृष्णन (11) कोरे मिलर (38) जैक सिनफील्ड (20) टोबियास स्नेल (4), विलियम साल्जमैन (7), टाम व्हाइटनी (19) जबकि जैक निसबेट बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए. यहीं से ऑस्ट्रेलिया के सफर की समाप्ति हो गई है.

भारत की ओर से विक्की ने लिए सबसे ज्यादा विकेट, फाइनल में इंग्लैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम

Team India made it to the final

वहीं बात करें टीम इंडिया (Team India) की तो विक्की ओस्तवाल ने सबसे ज्यादा और अहम कुल 3 विकेट अपने नाम किए. रवि कुमार और निशांत सिंधू को दो-दो सफलताएं मिलीं. कौशल तांबे और अंगकृष रघुवंशी को 1-1 विकेट हासिल हुए. इस मैच के बाद कप्तान यश ढुल को जबरदस्त पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. साथ ही भारतीय टीम ने अब फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और खिताबी मुकाबले के लिए इंग्लैंड से भिड़ेगी. ये मैच 5 फरवरी को सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा.

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Team India News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

yash dhull