एशिया कप में मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) की नज़रे 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 पर होगी. भारतीय खिलाड़ी इस टी20 विश्व कप को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देंगे. वहीं BCCI 12 सितंबर को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है. जिसमें टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेली की टीम में वापसी हुई है.
यह टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिहाज से काफी मजबूत नजर आ रही है. जो विपक्षी टीमों को चुनौति देती हुई नजर आ सकती है. सभी खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के पर टीम इंडिया को जीताने का माद्दा रखते हैं, लेकिन तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) X-फैक्टर साबित होंगे. चलिए जानते हैं कौन हैं वो तीन धुंरधर खिलाड़ी?
1. विराट कोहली
भारतयी टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप 2022 में अपनी फॉर्म हासिल कर चुके हैं. वो इस टूर्नामेंट टीम इंडिया की तरफ से पहले एशिया कप में मोहम्मद रिजवान के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. रिजवान ने 6 मैचों में 281 रन बनाए जबकि कोहली दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने 5 मैचों में 276 रन बनाए. इस दौरानकोहली के बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक देखने को मिले.
ऐसे में किंग कोहली टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 वर्ल्ड कप में X-फैक्टर साबित हो सकते हैं, क्योंकि उन्हें टूर्नामेंट में रन बनाने किए जाना जाता है. ऐसा उन्हें मौजूदा एशिया कप में भी करते हुए देखा गया. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ ऐसे मुश्किल समय में शतक जमाया जहां टीम इंडिया के मुख्य बल्लेबाज पवैलियन लौट चुके थे. कोहली ऐसी ही सिचुएशन में खेलने के लिए जाने जाते हैं और रनचेज भी अच्छा करते हैं. जिसकी फायदा भारतीय टीम को मिल सकता है.
2. हार्दिक पांड्या
टीम इंडिया (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) जो कातिला गेंदबाजी और धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वो इस समय दोनों में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाल ही ऐशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन अंदाज में मैच फिनिश कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी.
ऐसे में सबकी नजरे हार्दिक पांड्या पर टिकी होगी, क्योंकि वो मुश्किल समय में जब टीम इंडिया को विकेटों की जरूरत होती है तो हार्दिक विकेट चटकाकर भी देते हैं और जब रनों का पीछा करते हुए तेजी रन बनाने होते हैं. उसमें हार्दिक मास्टर है. ऐसे में टीम इंडिया का ये धुंरधर खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 वर्ल्ड कप में X-फैक्टर साबित हो सकता हैं.
3. जसप्रीत बुमराह
एंजरी के चलते टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पूरी तरह से फीट हो चुके है. उनका नाम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 15 खिलाड़ियों में शामिल किया जा चुका है. बुमराह को भारतीय गेंदबाजी की रीढ माना जाता है. उनके टीम रहते हुए टीम टोटल डिफेंस करने में सफल रहती है. अकसर ऐसा कई मैचों में देखा गया जब बुमराह नें अपनी खतरनाक गेंदबाजी से भारतीय टीम को मैच जिताए हैं.जसप्रीत बुमराह खास बात यह है कि वो आखिरी के ओवरों में सटीक यॉर्कर बॉल फेंकने के लिए जाने जाते हैं.
वहीं एशिया कप में भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान और श्रीलंका में 19 ओवर में जमकर रन बनाए थे. जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अगर इस कंडीशन में भुवनेश्वर की जगह बुमराह गेंदबाजी कर रहे होते तो मैच का रूक भारत की तरफ हो सकता था. इसलिए बुमराह डेथ ओवरों का किंग कहा जता है. जहां बड़े से बड़ा बल्लेबाज उनकी सटीक यॉर्कर धाराशाही हो जाता है.