भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच आज 3 मैचों के वनडे सीरीज की शुरूआत हो चुकी है. टीम इंडिया (Team India) अब तक मेहमान टीम को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज और 5 मैचों की टी-20 सीरीज में शिकस्त दे चुकी है. आज दोनों टीमें इस श्रृंखला पर जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेंगी. इस महामुकाबले की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने जीता टॉस
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच सीरीज का पहला मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कोरोना के चलते स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी देखने को नहीं मिलेगी. फिलहाल टॉस की बात करें तो इसे जीतने वाली टीम का दमखम विरोधी टीम पर भारी पड़ सकता है.
टीम इंडिया (Team India) विराट कोहली (Virat Kohli) और इंग्लिश टीम के कप्तान इयोन मोर्गन (Eion morgan) टॉस (Toss) के लिए मैदान पर आए, जहां इंग्लैंड के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
किस टीम का पलड़ा होगा भारी?
दरअसल टी-20 सीरीज में मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम किसी भी तरह से अपने आपको साबित करने के लिए वनडे श्रृंखला को अपने नाम करना चाहेगी. पहले मुकाबले पर जीत दर्ज करने के लिए दोनों ही टीमें अपनी-अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ उतर रही हैं. हालांकि टी-20 सीरीज की बात करें तो भारतीय कप्तान ने सिर्फ दूसरे मैच में टॉस जीता था.
जबकि बाकी के चारो मुकाबलों में कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया था. फिलहाल घरेलू सरजमीं पर खेली गई टेस्ट और टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में हारने के बाद जिस तरह से टीम इंडिया (Team India ) ने जोरदार वापसी करते हुए दोनों श्रृंखला अपने नाम की है, उसके आधार पर यह कहा जा सकता है कि, भारत का पलड़ा अंग्रेजी टीम पर भारी होगा.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
Team India की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.
England Team की पहले वनडे के लिए प्लेइंग 11: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, सैम बिलिंग्स, मोईन अली, सैम करन, बेन स्टोक्स, टॉम करन, मार्क वुड, आदिल रशीद.