जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की T20 सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?

Published - 06 Feb 2024, 11:36 AM

जिम्बाब्वे के खिलाफ Team India की T20 सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले...

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के बाद आईपीएल खेला जाएगा और फिर उसके बाद जून 2024 में टी 20 विश्व कप का आयोजन होना है जो वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जाएगा. टी 20 विश्व कप के बाद भारत और जिंबाब्वे (ZIM vs IND) के बीच टी 20 सीरीज खेली जानी है जिसके शेड्यूल की घोषणा दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की सहमति से कर दी गई है.

इतने मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी

IND vs ZIM
IND vs ZIM

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) जुलाई 2024 में 5 टी 20 मैचों की सीरीज के लिए जिंबाब्वे का दौरा करेगी. ये सीरीज टी 20 विश्व कप के ठीक बाद खेली जाएगी. 5 मैचों की इस सीरीज का पहला मैच 6, दूसरा मैच 7, तीसरा मैच 10, चौथा मैच 13 और पांचवां मैच 14 जुलाई को खेला जाएगा. सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में स्थानिय समय के अनुसार 1 बजे दोपहर से खेले जाएंगे. दोनों देशों के बीच अबतक 8 टी 20 मैच खेले गए हैं जिसमें 6 भारत ने और 2 जिंबाब्वे ने जीते हैं.

जय शाह ने जताई खुशी

Jay Shah
Jay Shah

जिंबाब्वे के साथ 5 मैचों की टी 20 सीरीज की घोषणा करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह काफी खुश दिखाई दिए. उन्होंने कहा, 'क्रिकेट की दुनिया के लिए ये बेहद सुखद समय है कि जिंबाब्वे क्रिकेट फिर से मजबूत हो रहा है. बीसीसीआई ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट को मजबूत करने और सहयोगी देशों की सहायता करने की दिशा हमेशा काम किया है. जिंबाब्वे क्रिकेट को हमारी जरुरत है और हम इसके लिए तैयार हैं. हम द्विपक्षीय सीरीज के दौरान अपने क्रिकेट संबंधों को और मजबूत करेंगे और कोशिश वाणिज्यिक रुप से भी दोनों देशों की बेहतरी के लिए काम करेंगे.'

जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने किया शुक्रिया

Tavengwa Mukuhlani
Tavengwa Mukuhlani

बीसीसीआई द्वारा टीम इंडिया (Team India) और जिंबाब्वे के बीच 5 टी 20 मैचों की स्वीकृति देने के फैसले पर जिंबाब्वे क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष तवेंगवा मुकुहलानी ने कहा, 'हम जुलाई में टी 20 सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं. ये इस साल का घरेलू मैदान पर हमारे लिए सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आकर्षण होगा. भारत के प्रभाव और खेल के प्रति समर्पण से क्रिकेट के खेल को हमेशा बहुत फायदा हुआ है, और मैं एक बार फिर जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए प्रतिबद्ध होने के लिए बीसीसीआई को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं'

ये भी पढ़ें- IND vs ENG तीसरे टेस्ट से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन, एकसाथ ये 4 मैच विनर खिलाड़ी हुए बाहर

ये भी पढ़ें- भारतीय पिच पर उठ रहे सवालों पर भड़के राहुल द्रविड़, गांगुली समेत इन आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

Tagged:

team india ZIM vs IND
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.