भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा सीरीज का दूसरे मैच का पहला दिन पूरी तरह से Team India के नाम रहा। मैच की शुरुआत जो रूट के टॉस जीतने के साथ हुई और इंग्लिश कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया।
केएल राहुल के शतक के साथ भारत का स्कोर पहले दिन के अंत में 276-3 का रहा। शतक लगा चुके केएल राहुल व नए बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे क्रीज पर डटे हुए हैं और कहना गलत नहीं होगा की मैच पूरी तरह से भारत की मुठ्ठी में है। मगर अब यदि इसी तरह भारत को मैच में दबदबा कायम रखना है, तो यकीनन लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि आखिर लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन किस फॉर्म्यूले के साथ मैदान पर उतर सकती है, ताकि मैच में वह आगे रह सके।
Team India दूसरे दिन करना चाहेगी 3 काम
1- बोर्ड पर लगाना चाहेगी बड़ा स्कोर
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारत की स्थिति फिलहाल काफी अच्छी है। मगर अब यदि वह इसे बनाए रखना चाहती है, तो Team India के बल्लेबाजों को मैच के दूसरे दिन बल्ले से बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाना होगा। सेट बल्लेबाज केएल राहुल जिस लय में हैं, यदि वह इसी लय को बरकरार रखते हुए आगे बल्लेबाजी करते हैं, तो यकीनन भारत पहली पारी में इंग्लैंड को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देगा।
अभी अजिंक्य रहाणे भी क्रीज पर मौजूद हैं और आने वाले बल्लेबाज ऋषभ पंत व ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी अच्छी बल्लेबाजी करके लक्ष्य को और बड़ा बनाना चाहेंगे। यदि ऐसा होता है, तो यकीनन भारत को ये मैच जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। यदि भारत मैच जीतता है, तो ये लॉर्ड्स के मैदान पर भारत की तीसरी जीत होगी।
2- पुछल्ले बल्लेबाजों से प्रदर्शन की उम्मीद
Team India के पुछल्ले बल्लेबाज पिछले काफी वक्त से लगातार सेना देशों में निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन नॉटिंघम टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाजों ने जिस प्रकार से बल्ले से रन बनाए, उसकी जितनी तारीफ की जाए, उतनी कम होगी।
खासतौर पर जसप्रीत बुमराह के बल्ले से निकले चौके व छक्के तो यादगार रहे। अब एक बार फिर भारतीय खेमा अपने पुछल्ले बल्लेबाजों से वैसी ही बल्लेबाजी की उम्मीद करेगा, ताकि वह स्कोरबोर्ड पर बड़ा लक्ष्य लगा सके।
वैसे तो इशांत, शमी, बुमराह और सिराज चारों ही अपनी ओर से बेस्ट करने के उद्देश्य के साथ उतरेंगे। इसके इतर, यदि बल्लेबाज ही क्रीज पर आज की तरह डटे रहे, तो भारत एक बड़े लक्ष्य पर पहुंचने के बाद पारी घोषित कर सकता है।
3- यदि हुए ऑलआउट, तो चटकाना चाहेंगे इंग्लैंड के ज्यादा से ज्यादा विकेट
भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट में भी 4 तेज गेंदबाज व 1 स्पिनर के साथ उतरने का फैसला किया। पिछले मैच में Team India का ये फैसला काफी फायदेमंद साबित हुआ था और पूरे 20 विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाए थे। अब एक बार फिर भारतीय पेसर्स अपने उस प्रदर्शन को दोहराकर इंग्लैंड को सस्ते में समेटना चाहेंगे।
पिछले मैच में 9 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह पर सभी की नजरें होंगी। बल्लेबाज तो लॉर्ड्स में अच्छा खेल दिखा रहे हैं, लेकिन टेस्ट मैच में जो सबसे जरुरी है, वह है जीत के लिए 20 विकेट चटकाना। अब यदि दूसरे दिन भारत ऑलआउट होता है या पारी घोषित करता है, तो यकीनन भारतीय गेंदबाज बेहतर से बेहतर गेंदबाजी कर इंग्लैंड के ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाना चाहेंगे।