श्रीलंका दौरा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आगामी T20 विश्व कप के नजरिए से काफी अहम था। दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता और फिर T20I सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। ये कहना गलत नहीं होगा जहां, कुछ खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन ने उनका T20 विश्व कप में खेलने का सपना चूर-चूर कर दिया, तो वहीं श्रीलंका दौरे पर अपनी प्रतिभा दिखाकर कुछ खिलाड़ियों ने अपनी जगह टीम में पक्की कर ली है।
सूर्यकुमार यादव ने पेश की है प्रबल दावेदारी
श्रीलंका दौरे पर सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोला। उन्होंने पहले एकदिवसीय सीरीज में 3 मैचों में निरंतरता के साथ 124 रन बनाए और फिर T20I सीरीज के पहले मैच में 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। सूर्या ने मिले हुए मौकों को अच्छी तरह भुनाया और अब उनका आगामी T20 विश्व कप में खेलना तय लग रहा है।
दरअसल, भारत को मध्य क्रम में एक ऐसे ही विस्फोटक बल्लेबाज की जरुरत है, जो तेजी से रन बना सके और जरुरत पड़ने पर पारी को संभालकर चला सके। अब श्रेयस अय्यर लंबे वक्त से एक्शन से बाहर हैं, तो ऐसे में भारतीय चयनकर्ता सूर्या को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं। बता दें, सूर्या ने इससे पहले इंग्लैंड सीरीज में भी प्रभावित किया था और आईपीएल में वह पिछले कई सालों से लगातार विस्फोटक बल्लेबाजी करते आ रहे हैं।
T20 विश्व कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं राहुल चाहर
श्रीलंका दौरे पर अपने लाजवाब प्रदर्शन से जो खिलाड़ी चमका है, उसमें सूर्यकुमार यादव के अलावा स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर का नाम भी शामिल है। राहुल को जब ODI सीरीज के आखिरी मैच में डेब्यू करने का मौका मिला, तो उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट चटकाए। भले ही भारत को उस मैच में हार मिली हो, लेकिन राहुल ने सभी को प्रभावित किया।
इसके बाद T20I सीरीज के आखिरी दो मैचों में जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने भी इस मौके को दोनों हाथ से लपका और दूसरे मैच में 1 व तीसरे मैच में 3 विकेट अपने नाम किए। देखने वाली बात ये रही कि तीसरे मैच में श्रीलंका को सिर्फ 82 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था और टीम ने 3 विकेट गंवाए और तीनों ही विकेट राहुल के खाते में रहे। श्रीलंका दौरे पर किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद अब राहुल को आगामी T20 विश्व कप में मौका मिलना तय लग रहा है।