रोहित-विराट और केएल राहुल T20 वर्ल्डकप में बनेंगे भारत के दुश्मन, आंकड़े दे रहे हैं इस बात की गवाही

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Kohli Rohit KL Rahul

एशिया कप 2022 मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले विश्व कप में कड़ा इम्तिहान होगा. साउथ अफ्रीका के खिली जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम अगले महीने 5 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना जाएगी. ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी कोई गलती दोबारा नहीं दोहराना चाहेंगे.

लेकिन, टीम इंडिया के लिए रोहित-विराट और केएल राहुल का  पिछले टी20 विश्व कप से लेकर अब तक का प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा हैं. हम लेख में तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में जानने की कोशिश करेंगे कि क्या इस टी20 विश्व कप 2022 में ये तीनों टीम इंडिया (Team India) की नैय्या पार लगा पाएंगे या नहीं. जानिए क्या कहते हैं आकड़े?

1. विराट कोहली

Virat Kohli

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले 3 सालों में अपने करियर सबसे बुरा दौर का सामना किया. हालांकि एशिया कप 2020 में वो अपनी खराब फॉर्म का जाल तोड़ते हुए नजर आए. उन्होंने अपने टी20 करियर का पहला शतक अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया और कोहली 71वां शतक जड़ने में सफल रहे. वो भी एशिया कप से बाहर हो जाने के बाद आया. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि किंग कोहली टी20 विश्व कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे?

अगर उनके पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप के आंकड़ों पर नजर डाले तो, कोहली ने 5 मैचों की 3 पारियों में सिर्फ 34 की औसत से 68 रन बनाए. जबकि 57 रनों की सर्वाधिक पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में कोहली संर्घष करते हुए उनकी 63 रनों की पारी को हटा दें तो 2 मैचों में फ्लॉप साबित हुए है. ऐसा ही कुछ हाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में देखने को मिला. जिसमें कोहली 3 रन बनाकर चलते बने.

2. रोहित शर्मा

Rohit Sharma Rohit Sharma

टीम इंडिया (Team India) के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन बल्ले के साथ कोई खास नहीं रहा है. उनके खराब प्रदर्शन पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है. या फिर उन्हें पता कि वो टीम के कप्तान है. जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता नहीं दिखा जा सकता है. इस बात की गवाही उनकी कप्तानी के आंकड़े दे रहे हैं.

रोहित ने टी20 के 41 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें उनके 36 की औसत से 1351 रन बनाए है. खुलकर खेलने वाले हिटमैन की बल्लेबाजी में साफ तौर से अंतर देखा जा सकता है. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप में फ्लॉप साबित हुए थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट 5 मैचों में सिर्फ 174 रन बनाए थे.खैर कोई बात नहीं. अब रोहित अतीत को भूलकर वर्तमान पर फोकस करना चाहिए. जिसमें भी वो पूरी तरह से फैल होते हुए नजर आ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उनका बल्ला खामोश रहा. उन्होंने इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में46 रनों की पारी खेली. जबकि पहले और तीसरे  मैच में बेरंग नजर आए. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में बिना खाता खोले ही पवैलियन लौट गए. ऐसे में उनका ये खराब प्रदर्शन आगामी टी20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम की चिंता बढ़ा सकता है.

3. केएल राहुल

publive-image

केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज है. लेकिन, इंजरी से उबरने के बाद राहुल अपने पुराने अवतार में नजर नहीं आ रहे हैं. जबकि लोकेश राहुल को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम को मजबूत शुरूआत देने के लिए जाने जाते हैं. मगर पिछले कुछ मैचों से ऐसा कर पाने में सफल नहीं हो पा रहे है.आगामी टी20 विश्व कप में केएल राहुल पर नजर रहने वाली है, लेकिन पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में उनका रिकॉर्ड फैंस को निराश कर देने वाला था.

राहुल ने पिछले साल विश्व कप में 194 रन बनाए थे. जबकि उनका हालिया प्रदर्शन फैंस का दिल तोड़ देने वाला है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 पारियों में सिर्फ 61 रन बनाए हैं. अगर एशिया कप में खेले गए उनके प्रदर्शन का जिक्र करें तो उन्होंने 5 पारियों में 132 रन बनाए. उनका T20 वर्ल्डकप 2022 में प्रदर्शन बेहतर होगा. ऐसी केएल राहुल से उम्मीद की जा सकती है. उनका फॉर्म में लौटना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है.

Virat Kohli team india Rohit Sharma kl rahul T20 World Cup 2022