इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये टी20 विश्व कप 2021 हो सकता है आखिरी मौका

author-image
Sonam Gupta
New Update
इन 3 भारतीय खिलाड़ियों के लिए ये टी20 विश्व कप 2021 हो सकता है आखिरी मौका

वक्त बीतने के साथ ही आईसीसी टी20 विश्व कप की तारीखें नजदीक आ रही हैं। मेगा इवेंट के लिए Team India की 15 सदस्यीय टीम सामने आ चुकी है। इस टीम में कुछ नामों को देखकर सभी हैरान रह गए, तो वहीं कुछ नाम के ना सिलेक्ट होने पर भी लोग भौचक्के रह गए।

इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को बोर्ड ने मौका दिया है, जिनकी किसी ने शायद ही उम्मीद की थी। लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा ये मौका इनके लिए आखिरी मौका भी साबित हो सकता है। तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनके लिए टी20 विश्व कप में खुद को साबित करना जरूरी है, वरना ये उनके लिए आखिरी मौका साबित हो सकता है।

        3 खिलाड़ियों के लिए साबित हो सकता है आखिरी मौका

1- मोहम्मद शमी

Team India

टेस्ट व वनडे क्रिकेट में Team India के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद शमी को भी टी20 विश्व कप टीम में तेज गेंदबाजी इकाई का हिस्सा बनाया गया है। शमी को उनके बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए मेगा इवेंट की टीम में शामिल किया गया है, जबकि उनके इस फॉर्मेट में आंकड़ें कुछ खास अच्छे नहीं हैं।

शमी ने भारत के लिए 12 टी20 आई मैचों में 12 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.81 की थी और औसत 33 का रहा। लेकिन तेज गेंदबाज ने 2019 वनडे विश्व कप में भारत के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन किया था। इतना ही नहीं वह लगातार भारत के लिए वनडे व टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

ऐसे में सभी को उम्मीद होगी कि शमी मेगा इवेंट में भी भारत के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। मगर ये कहना गलत नहीं होगा कि ये उनके लिए T20 फॉर्मेट आखिरी मौका साबित हो सकता है।

2- रविचंद्रन अश्विन

Team India

टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई Team India में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के चयन को देख सभी हैरान रह गए। लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वह पिछले कुछ समय से लगातार सीमित ओवर टीम में वापसी के लिए दस्तक दे रहे थे। आईपीएल 2020 में अश्विन ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 7.66 की इकोनॉमी रेट से 13 विकेट लिए थे।

इसके अलावा इस सीजन के शुरुआत में अश्विन ने 5 मैच खेले थे, जिसमें 1 विकेट चटकाया था। वहीं टेस्ट में तो वह बेहतरीन प्रदर्शन कर ही रहे हैं, ना केवल घरेलू बल्कि विदेशों में भी उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।

अश्विन ने भारत के लिए 46 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 6.97 की इकोनॉमी रेट के साथ 52 विकेट चटकाए हैं। मगर अब टी20 विश्व कप अश्विन के लिए खुद को इस फॉर्मेट में साबित करने का आखिरी मौका साबित हो सकता है, क्योंकि वह 2017 के बाद अब लिमिटेड ओवर क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे।

3- अक्षर पटेल

Team India

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को भी टी20 विश्व कप स्क्वाड में शामिल किया गया है। मगर रवींद्र जड़ेजा के होते हुए अक्षर को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल है, क्योंकि दोनों एक ही प्रकार के गेंदबाज हैं। हालांकि अब जबकि अक्षर को टीम में शामिल किया गया है, तो यकीनन मौका मिलने पर वह अपने सर्वश्रेष्ठ के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे।

अक्षर पटेल ने भारत के लिए अब तक 12 T20I मैच खेले हैं, जिसमें 9 विकेट लिए हैं। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ मार्च में T20I मैच खेला था। यदि उन्हें टी20 विश्व कप में खेलने का मौका मिलता है और वह खुद को साबित करते हैं, तो उनके भविष्य के लिए अच्छा रहेगा, वरना ये उनके लिए आखिरी मौका भी साबित हो सकता है, क्योंकि लेफ्ट आर्म स्पिनर के तौर पर रवींद्र जडेजा भारत की पहली पसंद गेंदबाज हैं।

टीम इंडिया अक्षर पटेल मोहम्मद शमी रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2020