एशिया कप में जैसे-तैसे मिल गया मौका, अब T20 वर्ल्डकप में इन 3 खिलाड़ियों का खेलना नामुमकिन

Published - 08 Sep 2022, 06:48 PM

Team India

एशिया कप 2022 में मिली हार के बाद टीम इंडिया (Team India) की नजर आगामी टी20 वर्ल्ड कप पर नजर होगी. ये टी20 विश्व कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना है. जिसके शुरू होने में महज 40 दिन का ही समय बचा है. जिसमें रोहित शर्मा एंड कंपनी का एक बार फिर कड़ा इम्तिहान होने वाला है. वहीं 3 खिलाड़ी ऐसे हैं. जिन्हें एशिया कप 2022 में शामिल किया था, लेकिन उनके प्रदर्शन के हिसाब से टी20 विश्व कप में बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. चलिए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में...

आवेश खान

Avesh Khan

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला था, लेकिन आवेशअपनी महंगी गेंदबाजी के चलते सुर्खियों में बने रहे. जिसकी वजह से फैंस लगातार उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर निकाले जाने की मांग कर रहे हैं.

आवेश खान को एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम में शामिल किया गया था. जिसमें वो काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने 2 ओवरों में 19 रन दिए और विकेट हासिल किया. जिसके बाद कप्तान ने उन पर भरोसा नही जताया. वहीं आवेश हांगकांग के खिलाफ 4 ओवरों में सबसे ज्यादा (53 ) रन देने वाले गेंदबाज थे और सिर्फ एक विकेट ही अपने नाम कर सके. जिसके चलते उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से बाहर किया जा सकता हैं.

रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) टीम इंडिया (Team India) के स्टार गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार हैं. उन्होंने अपनी फिरकी के जाल में विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को फंसाकर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. हालांकि वो टी20 प्रारूप में से लंब समय से बाहर चल रहे थे, लेकिन उन्हें एशिया कप में शामिल किया गया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंनमे 4 ओवरों में 32 रन देखकर एक विकेट अपने नाम किया.

वहीं इस साल टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जाना हैं. जहां तेज गेंदबाज की तूती बोलती हैं. हो सकता है कि टीम इंडिया 4 पेशर और एक स्पिनर के साथ मैदान पर उतरे. जिसमें युजवेंद्र चहल और रवि विश्नोई में से किसी एक को शामिल किया जा सकता है या फिर दोनों को मौका मिल जाए. जिसके चलते अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है.

केएल राहुल

KL Rahul
KL Rahul

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने बतौर ओपनर टीम इंडिया के लिए ताबड़तोड़ पारियां खेली है, लेकिन एशिया कप 2022 में फ्लॉप साबित हुए हैं. उन्होंने एशिया कप में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं. जिसमें वो एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं.

उनके इस प्रदर्शन के आधार पर राहुल को टी20 विश्व कप से बाहर किया जा सकता है और उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है. बता दें कि ईशान ने इस साल टीम इंडिया (Team India) के लिए 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 30 से ज्यादा की औसत से 430 रन बनाए हैं.

Tagged:

Asia Cup 2022 kl rahul Ravichandran Ashwin avesh khan T20 wc 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर