टी20 विश्व कप के लिए कुछ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

author-image
Sonam Gupta
New Update
T20 WORLD CUP 2021: पाकिस्तान से डर नहीं, इन दो टीमों से होगा टीम इंडिया को खतरा, अब तक रिकॉर्ड रहा खराब

टी20 विश्व कप 2021 की तारीखें नजदीक आ रही हैं। टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से यूएई व ओमान की मेजबानी में खेला जाना है। न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया की 15 सदस्यीय टीमें भी सामने आ चुकी हैं। सभी को इंतजार है भारतीय टीम के ऐलान का, जल्द ही जिसका ऐलान हो सकता है। मगर आइए उससे पहले हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि आगामी इवेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में किस-किस को जगह मिल सकती है।

बल्लेबाजी इकाई

Team India

भारत के पास बड़ा टैलेंट पूल है, जिसमें से उसे खिलाड़ियों को सिलेक्ट करना है। ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा व केएल राहुल का मैदान पर उतरना लगभग तय है और शिखर धवन को बैकअप ओपनर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। वहीं कप्तान विराट कोहली के बाद मध्य क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को मौका मिलना भी तय ही दिख रहा है।

सूर्या ने पिछले कुछ महीनों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धूम मचा रखी है, जिसका परिणाम है कि उन्हें बैक टू बैक तीनों फॉर्मेट की टीम में शामिल किया गया। अब यदि बात विकेटकीपर की करें, तो इस बात में जरा भी शक नहीं है कि Team India के विकेटकीपर ऋषभ पंत ही होंगे।

ऑलराउंडर

Team India

इस बात में कोई संदेह नहीं है कि मेगा इवेंट में टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ी अहम होंगे। ऐसे में Team India के चयनकर्ता हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर व रवींद्र जडेजा को ऑलराउंडर खिलाड़ियों के तौर पर शामिल कर सकते हैं। फिलहाल सुंदर इंजरी से जूंझ रहे हैं, लेकिन जल्दी ही वह फिट हो जाएंगे और मेगा इवेंट में शरीक हो सकते हैं।

इसके अलावा टीम में रवींद्र जडेजा का होना तो शत प्रतिशत तय है। वहीं भारत के पास तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या का कोई अच्छा विकल्प मौजूद नहीं है, इसलिए हार्दिक को टीम में चुना जा सकता है। मगर सभी ऑलराउंडर खिलाड़ी से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे, क्योंकि पिछले कुछ वक्त से वह लय में नहीं दिखे हैं।

गेंदबाजी इकाई

Team India

टी20 विश्व कप क्योंकि यूएई में खेला जाने वाला है, तो Team India में स्पिनर्स की भूमिका अहम होने वाली है। वॉशिंगटन सुंदर-रवींद्र जडेजा के साथ युजवेंद्र चहल व राहुल चाहर को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। हालांकि इसके अलावा तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर व भुवनेश्वर कुमार को चुना जा सकता है।

ये सभी खिलाड़ी लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और अच्छी लय में हैं। ऐसे में टीम के लिए ये गेंदबाज विपक्षी टीम पर दबाव बनाने का काम कर सकते हैं, जो आगामी इवेंट के लिए काफी अहम होने वाला है।

रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी। 

विराट कोहली टीम इंडिया दीपक चाहर टी20 विश्व कप 2021