IND vs ENG: टीम इंडिया में लौटा भरोसेमंद क्रिकेटर, 5वें टी-20 मैच की जीत हुई पक्की!

author-image
Shilpi Sharma
New Update
team india

भारत-इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच जारी 5 मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) ने चौथे मैच में शानदार जीत हासिल कर श्रृंखला पर कब्जा जमाने की उम्मीद बरकरार रखी है. दोनों ही टीमें आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से उतरेंगी. लेकिन किसी भी तरह से भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर इस खिताब को अपने नाम करना चाहेगी, और ऐसा टीम में वापसी कर रहे भरोसेमंद खिलाड़ी के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है.

इंग्लैंड के खिलाफ इस वजह से सीरीज जीत सकता है भारत

team india

दरअसल हाल ही में 23 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज (ODI series 2021) के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें भारतीय टीम के तेज गेंदबाज टी नटराजन की भी वापसी हुई है. इससे पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज में भी शामिल किया गया था, लेकिन इंजरी के चलते अभी तक वो टीम से बाहर थे.

हालांकि अब इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं कि, फिट हो चुके टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी टी नटराजन टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में वापसी कर सकते हैं. यदि ऐसा होता है, तो अंतिम मुकाबले को जीत कर भारतीय टीम (Indian Team) सीरीज हासिल कर सकती है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नटराजन को मिला था डेब्यू का मौका

publive-image

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार टी नटराजन (T natrajan) ने सीमित ओवरों की सीरीज में अंतर्राष्ट्रीय मैच में डेब्यू किया था. हालांकि उन्हें इस दौरे पर वरूण चक्रवर्ती (Varun chakravarthy) के बैकअप में चयनकर्ताओं ने रखा था, लेकिन चक्रवर्ती के चोटिल होने के बाद नटराजन को डेब्यू का मौका दिया गया.

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वनडे और फिर टी-20 में मिले मौके का फायदा नटराजन ने शानदार तरीके से उठाया अपनी तेज गेंदबाजी से दिग्गजों को भी प्रभावित किया. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए इंग्लैंड (England) के खिलाफ उन्हें टी-20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से मौका दिया गया है.

टी नटराजन के दम पर सीरीज जीत सकती है भारतीय टीम

publive-image

हालांकि अगर आखिरी टी-20 मैच में टी नटराजन वापसी करते हैं, तो भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी पूरी तरह से मजबूत स्थिति में होगी, क्योंकि अब भुवनेश्वर कुमार (bhuvneshwar kumar) भी अपनी फॉर्म में वापस आ चुके हैं, ऐसे में नटराजन के आखिरी मैच की प्लेइंग 11 में होने पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी पूरी हो सकती है.

क्योंकि टी-20 सीरीज में शुरूआत के 3 मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) की तेज गेंदबाजी पूरी तरह से फ्लॉप साबित रही है. यहां तक कि, नटराजन के चोटिल होने के बाद भारत के पास गेंदबाजी में ज्यादा वैरियएशन भी नहीं थी. लेकिन अब यह कमी पूरी हो सकती है.

भुवनेश्वर कुमार जसप्रीत बुमराह टी नटराजन भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज 2021 भारत बनाम इंग्लैंड टी-20 सीरीज 2021 वरूण चक्रवर्ती