बेंच पर बैठने के लिए 10.75 करोड़ ले रहा है ये टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, 4 साल से नहीं खेला इंटरनेशनल मैच
Published - 04 Apr 2025, 03:45 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का एक खिलाड़ी 10.75 की बड़ी कीमत के साथ आईपीएल 2025 का हिस्सा है। लेकिन खिलाड़ी को टूर्नामेंट का एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। खिलाड़ी ने 4 साल पहले भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद से वो टीम से बाहर है। लेकिन आईपीएल में खिलाड़ी को 10.75 करोड़ी की बड़ी कीमत मिली है। कौन है ये खिलाड़ी? जानिए..
इस खिलाड़ी को बैंच पर बैठने के मिल रहे 10.75 करोड़
भारतीय टीम (Team India) के खिलाड़ी मौजूदा समय में आईपीएल के 18वें एडीशन में खेलने में व्यस्त है। टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके टी नटराजन वर्तमान में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं। फ्रैंचाइजी ने उन्हें 10 करोड़ 75 लाख की बड़ी कीमत के साथ अपने साथ जोड़ा है। लेकिन खिलाड़ी को अभी तक टीम में एक भी मौका नहीं मिला है। वो इतने महंगे प्लेयर होने के बाद भी बेंच पर बैठे हैं। खिलाड़ी को काफी समय से टीम इंडिया में भी मौका नहीं मिला है।
4 साल से टीम इंडिया से हैं बाहर
भारतीय टीम (Team India) में टी नटराजन को मौका मिला। लेकिन वो अपनी नियमित जगह बनाने में नाकाब रहे। खिलाड़ी को पिछले 4 साल से टीम में मौका नहीं मिला है। उन्होंने टीम इंडिया में आखिरी मैच साल 2021 में खेला था। लेकिन इसके बाद खिलाड़ी को टीम में दोबारा मौका नहीं मिला। ऐसे में आईपीएल में अच्छा परफॉर्म करने के बाद वो टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। लेकिन खिलाड़ी को अभी टीम की प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला है।
कैसा रहा है अभी तक का करियर
टी नटराजन के अभी तक के करियर को देखें, तो वो आईपीएल में दो टीमों का हिस्सा रहे चुके हैं। खिलाड़ी ने साल 2017 में पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल डेब्यू किया था। इसके बाद वो अगले सीजन ही सनराइडर्स हैदराबाद का हिस्सा बन गए। खिलाड़ी ने 5 सीजन आईपीएल ऑरेंज आर्मी की ओर से खेले हैं। अब इस साल उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपने साथ जोड़ा है। वहीं, भारतीय टीम में खिलाड़ी के प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए एक टेस्ट, दो वनडे और 4 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें गेंदबाज ने टेस्ट में 3 विकेट, वनडे में 3 विकेट और टी-20 में 7 विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें- भारत की T20 टीम में होगी गौतम गंभीर के दुश्मन की एंट्री! कोच साहब ने करियर बर्बाद करने में नहीं छोड़ी थी कसर
Tagged:
team india T Natrajan Delhi Capitals