भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के पास अब टी-20 फॉर्मेट में चैंपियन टीम तैयार करने की बड़ी जिम्मेदारी है। इस साल टी-20 फॉर्मेट में एशिया कप और अगले साल आईसीसी टी-20 विश्वकप का आयोजन होना है। इससे पहले हेड कोच को एक बैलेंस टीम को तैयार करना है। जिसके चलते टी-20 फॉर्मेट में एक ऐसे खिलाड़ी की एंट्री होने वाली है, जो मैच का रुख बदलने की हैसियत रखता है, लेकिन कोच गौतम गंभीर उन्हें टीम में जगह देने के लिए तैयार नहीं थे। खिलाड़ी ने भी गौतम गंभीर को लेकर खुलकर विरोध जताया था। लेकिन अब प्लेयर टी-20 में अपने दम पर एंट्री के लिए तैयार है।
इस खिलाडी की होगी टी-20 फॉर्मेट में एंट्री
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/04/fb9c6hXHpfFFo3A3MiSL.png)
भारतीय टीम हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर आईपीएल का हिस्सा है। अब टीम का अगला टारगेट एशिया कप 2025 और फिर आईसीसी टी-20 विश्वकप 2026 होगा। जिसमें मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की भूमिका अहम होने वाली है। खिलाड़ी लगातार ताबड़तोड़ रन बना रहा है। लेकिन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खिलाड़ी को टीम में जगह देने के पक्ष में नहीं थे। लेकिन न चाहते हुए भी गौतम को श्रेयस को टी-20 टीम में शामिल करना होगा। खिलाड़ी आईपीएल में भी रनों की बरसात कर रहा है और कप्तान के तौर पर श्रेयस की टीम टेबल टॉपर बनी हुई है।
गौतम नहीं देना चाहते थे श्रेयस को मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में श्रेयस ने टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 243 रन बनाए थे। वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज थे। लेकिन टीम के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) खिलाड़ी को प्लेइंग-11 में मौका देने के पक्ष में नहीं थे। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेली थी। जिसके पहले मैच में अय्यर को प्लेइंग-11 में मौका नहीं दिया जाने वाला था। लेकिन विराट कोहली के घुटने में सूजन के चलते उन्हें मौका मिला और खिलाड़ी ने दबाव के समय 36 गेंदों में 59 रन बनाकर अपनी जगह पक्की कर ली।
खिलाड़ी ने खुद बताया था कि उन्हें विराट के आराम की वजह से टीम में जगह मिली, लेकिन प्रदर्शन करने के बाद उन्हें टीम से बाहर नहीं किया जा सका। श्रेयस ने चैपिंयस ट्रॉफी के बाद आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है। पहले मैच में खिलाड़ी ने 97 रन की नाबाद पारी खेली थी, तो दूसरे मैच में भी हाफ सेंचुरी बनाई। बीते साल श्रेयस की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब जीताया था। लेकिन जीत के बाद सारा क्रेडिट गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को मिला। खिलाड़ी ने कहा था कि उन्हें जीत का क्रेडिट नहीं मिला। जोकि साफतौर पर गौतम की तरफ इशारा था।
तीनों फॉर्मेट में वापसी करेंगे अय्यर
श्रेयस अय्यर वनडे टीम में वापसी कर चुके हैं। साथ ही खिलाड़ी आईपीएल में जिस ताबड़तोड़ अंदाज में रन बना रहे हैं, वो टी-20 में भी वापसी करने वाले हैं। वहीं, इंग्लैंड टेस्ट में भी श्रेयस को वापसी का पूरा मौका मिल सकता है। मीडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर टीम के गिरते विकेट्स के बीच रन बनाने और साझेदारी के लिए काफी अहम खिलाड़ी साबित हुए हैं।
ये भी पढ़ें- राजस्थान से भिड़ने के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने की धाकड़ प्लेइंग-XI, RR के खिलाफ उतारने वाले हैं पुराना हथियार