सुनील गावस्कर ने कहा टॉस के पहले हो सकता है भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव

author-image
Sonam Gupta
New Update
team india

न्यूजीलैंड के साथ खेले जाने वाले टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले के लिए Team India के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार यानि मैच के एक दिन पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था। लेकिन अब चीजें काफी बदल गई हैं, क्योंकि बारिश के चलते इस बड़े मैच का पहला दिन धुल गया है। इसके बाद अब दिग्गज सुनील गावस्कर ने बयान दिया है कि टॉस से पहले कभी भी विराट अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं।

Team India में हो सकता है बदलाव

WTC-team india

Team India के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था, जिसमें उन्होंने 2 स्पिनर व 3 तेज गेंदबाजों को जगह दी है। मगर अब पहले दिन के वॉश आउट होने के बाद ऐसा लग रहा है कि इस टेस्ट मैच के लिए Team India की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिल सकता है। इंग्लैंड में मौजूद WTC फाइनल की कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने आज तक से कहा,

"भारत ने गुरुवार को भले ही टीम की घोषणा कर दी हो, लेकिन जब तक कप्तान टॉस के दौरान शीट साझा नहीं करते, तब तक कुछ भी तय नहीं होता है। आप आखिर समय में भी टीम को बदल सकते हैं।"

टॉस से पहले कभी भी बदली जा सकती है टीम

साउथेम्पटन के रोज बॉल मैदान की पिच अब तक किसी ने देखी नहीं है और ऐसे में कप्तान विराट कोहली द्वारा टॉस से पहले प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए जा सकते हैं। गावस्कर ने अपना अनुभव शेयर करते हुए कहा,

"जब बतौर कप्तान मैं एक स्पिनर या एक अतिरिक्त बल्लेबाज को मौका देने को लेकर कन्फ्यूज होता था, तो मैं टॉस से ठीक पहले विपक्षी टीम की प्लइंग इलेवन को देखता था और अपनी टीम को पेपर पर बदल देता था। टॉस से पहले कभी भी प्लेइंग इलेवन को बदला जा सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि शायद भारत मौसम के कारण एक अन्य बल्लेबाज को टीम में रखने के बारे में सोचेगा।

पंत को नंबर-7 पर आना चाहिए

Team India

सुनील गावस्कर का मानना है कि जिस तरह की कंडीशन बन गई है, वह न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होगी। ऐसे में गावस्कर ने सलाह दी है कि ऋषभ पंत को नंबर-7 पर बल्लेबाजी के लिए आना चाहिए। गावस्कर ने कहा,

दरअसल, ये परिस्थितियां न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों के लिए उपयुक्त हैं। ऐसे में ऋषभ पंत छह की बजाए सात नंबर पर खेल सकते हैं और एक बल्लेबाज टीम में आ सकता है। मौसम को देखते हुए एक स्पिनर को प्लेइंग इलेवन से हटाया जा सकता है।"

ये है WTC फाइनल के लिए चुनी गई Team India : रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

विराट कोहली टीम इंडिया सुनील गावस्कर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप