एक्शन में आई श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम, प्रैक्टिस सेशन के दौरान जोश में नजर आए खिलाड़ी

author-image
Sonam Gupta
New Update
Team India

शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) का आइसोलेशन खत्म हो गया है और अब श्रीलंका दौरे पर टीम ने ट्रेनिंग शुरु कर दी है। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। इस दौरे पर 6 अनकैप्ड खिलाड़ियों को स्क्वाड में चुना गया है और मिले हुए मौकों को भुनाने के लिए खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उतरना चाहेंगे, क्योंकि इस दौरे पर किया प्रदर्शन खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप टीम की टिकट दिला सकता है।

श्रीलंका दौरे पर Team India ने शुरु की ट्रेनिंग

श्रीलंका दौरे के लिए Team India 29 जून को पहुंच गई थी। जहां, क्वारेंटीन रहने के बाद अब भारतीय खिलाड़ी मैदान पर पहला ट्रेनिंग सेशन अटैंड करते नजर आ रहे हैं। मुंबई में खिलाड़ी व सपोर्ट स्टाफ 14 दिन के क्वारेंटीन के बाद श्रीलंका के लिए रवाना हुए थे, मगर नियमानुसार उन्हें यहां भी क्वारेंटीन में रहना पड़ा। हालांकि अब वह 13 जुलाई से शुरु हो रही सीरीज के लिए तैयारियों में जुट गए हैं।

बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडिल पर खिलाड़ियों के ट्रेनिंग सैशन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसके साथ कैप्शन में लिखा- 'श्रीलंका में भारतीय खिलाड़ियों का पहला ट्रेनिंग सेशन'। इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस पसंद कर रहे हैं, खासकर जिसमें राहुल द्रविड़ व शिखर धवन कुछ सोचते दिख रहे हैं।

13 जुलाई से शुरु होगी वनडे सीरीज

TEAM INDIA

श्रीलंका और Team India के बीच दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को खेले जाने वाले पहले एकदिवसीय मैच के साथ होगी। दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की वनडे व टी20 सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज टी20 विश्व कप के लिहाज से अहम होने वाली है। जैसा की सभी जानते हैं कि इसके बाद भारत को आईपीएल खेलना है, लेकिन उससे पहले ही टीम का ऐलान होने की संभावना है। तो ऐसे में खिलाड़ियों के पास अपना टैलेंट दिखाकर विश्व कप की टीम में जगह बनाने का बेहतरीन मौका है। कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल पर नजरें होंगी, क्योंकि यहां प्रदर्शन करना उनके लिए अहम होगा।

शिखर धवन टीम इंडिया राहुल द्रविड़ श्रीलंका बनाम भारत