Team India: 22 जनवरी भारत के इतिहास का एक स्वर्णिम दिन साबित होने जा रहा है. लगभग 500 साल के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) होने जा रही है. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को केंद्र सरकार, उत्तरप्रदेश सरकार और राम मंदिर विकास परिषद संयुक्त रुप से एक देशव्यापी कार्यक्रम बनाया है.
इस भव्य कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए देश के अलग अलग क्षेत्रों के सम्मानित लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है जिसमें क्रिकेटर भी शामिल हैं. लेकिन टीम इंडिया (Team India) एक ऐसे क्रिकेटर को निमंत्रण पत्र नहीं भेजा गया है जो प्रभु राम के साथ ही धर्म में प्रगाढ़ आस्था रखता है.
Team India स्टार को न्यौता नहीं
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भारत के कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों को न्यौता दिया गया है लेकिन टीम इंडिया (Team India) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को निमंत्रण नहीं दिया गया है. बता दें कि सूर्यकुमार यादव धर्म में गहरी रुचि रखते हैं. उन्हें अक्सर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में देखा जाता है. इसके अलावा वे उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी दर्शन कर चुके हैं.
उत्तरप्रदेश से संबंध रखते हैं
टीम इंडिया (Team India) का ये स्टार खिलाड़ी उसी उत्तर प्रदेश से संबंध रखता है जहां अयोध्या स्थित है. सूर्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटे गाजीपुर से संबंध रखते हैं. उत्तर प्रदेश का होने के नाते ये स्वभाविक है कि सूर्या राम और कृष्ण के करीब हैं और इसी वजह से उन्हें निमंत्रण न मिलना हैरानी भरा है. हालांकि यहां ये भी महत्वपूर्ण है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय जर्मनी में हैं जहां उनके हार्निया का सफल ऑपरेशन हुआ है. ये भी संभव है कि देश में न होने की वजह से उन्हें निमंत्रण न गया हो.
इन क्रिकेटर्स को मिला है न्यौता
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए टीम इंडिया (Team India) के जिन पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों को निमंत्रण पत्र भेजा गया है वे हैं सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और हरमनप्रीत कौर.
ये भी पढ़ें- ICC जल्द क्रिकेट में लाने वाली है नया नियम, इतने मीटर का छक्का मारने पर मिलेंगे 12 रन
ये भी पढ़ें- ‘उन्हें खेलने के तरीके में…’, टेस्ट से पहले ओपनर ने लगाई विराट कोहली को फटकार, इस वजह से सुनाई जमकर खरी खोटी