वेंकटेश अय्यर को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका तो छोड़ा भारत! अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Venkatesh Iyer को नई मिला टीम इंडिया में मौका तो छोड़ा भारत! अब इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट
  • भारतीय टीम के 29 वर्षीय क्रिकेटर वेंकेटश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने भारत छोड़ने का फैसला कर लिया है.
  • टीम इंडिया में मौका नहीं मिलने पर वेंकेटश इंग्लैंड में खेले जाने वाले वनडे कप के लिए लंकाशायर (Lancashire) की टीम से कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है.
  • अगर वेंकेटश अय्यर इस टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते हैं.

वेंकटेश ने विदेशी टीम से जुड़ने के बाद दी प्रतिक्रिया

  • लंकाशायर के कई भारतीय खिलाड़ी खेल चुके है. हाल ही अजिंक्य रहाणे इस टीम के लिए धमाकेदार डेब्यू किया.
  • रहाणे के बल्ले से बैक टू बैक 2 अर्धशतक देखने को मिले. उनसे पहले पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली भी खेल चुके हैं.
  • वहीं अब वेंकेटश अय्यर (Venkatesh Iyer) ने लंका शायर से जुड़के बाद खुशी जाहिर करते हुए द हिंदु को बताया,

"मैं इंग्लैंड जाने और अपने करियर में पहली बार काउंटी क्रिकेट खेलने का मौका मिलने से बेहद उत्साहित हूं. लंकाशायर एक बहुत ही ऐतिहासिक काउंटी है, जिसका अपने क्लब में भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत करने का लंबा इतिहास रहा है.

मैं फ़ारुख इंजीनियर, सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और हाल ही में वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों की तरह एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफ़र्ड में रेड रोज़ के रंग में खेलने के लिए उत्सुक हूं."

भारत के लिए साल 2022 में खेला आखिरी मैच

  • वेंकेटश अय्यर (Venkatesh Iyer) को आईपीएल में लगातार खेलते हुए देखा जाता है. लेकिन, टीम इंडिया में उनके लिए रास्ते बंद होते दिख रहे हैं.
  • उन्होंने भारत के लिए साल 2022, फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेला था.
  • तब से टीम इंडिया का हिस्सा नही हैं. वेंकेटश ने भारत के लिए 2 वनडे और 9 टी20 मैच खेले हैं.
team india Venkatesh iyer Lancashire