विश्व कप 2023 से पहले टीम इंडिया से गद्दारी कर विदेश पहुंचा ये खिलाड़ी, सिर्फ इतनी गेंदों में फिफ्टी ठोक अंग्रेजों को बनाया गुलाम
Published - 28 Sep 2023, 07:47 AM

Table of Contents
Team India: विश्व कप 2023 के लिए दुनिया के 10 देश अपनी तैयारियों को शुरु कर चुके हैं. मेगा इंवेट का आयोजन 5 अक्टूबर से होने जा रहा है. टीम इंडिया भी घर में विश्व कप खेलने के लिए काफी उत्साहित है. बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने विश्व कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India)के 15 सदस्यीय दल का ऐलान भी कर दिया है. हालांकि एक खिलाड़ी को मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया से नज़रअंदाज़ किया गया. अब ये खिलाड़ी विदेश में पहुंच कर किसी और टीम के लिए रन बना रहा है.
विदेश पहुंचा Team India का स्टार खिलाड़ी
हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India)के उभरते हुए सितारे साई सुदर्शन की, जिन्हे विश्व कप 2023 और एशियन गेम्स के लिए नज़रअंदाज़ किया गया. हालांकि उन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था, इसके अलावा इमर्जिंग एशिया कप में भी सुदर्शन ने कमाल की बल्लेबाज़ी की थी. इसके बावजूद उन्हें विश्व कप और एशियन गेम्स के लिए नज़रअंदाज़ किया गया. हालांकि अब वह इंग्लैंड की धर्ती पर पहुंच चुके हैं और अपने बल्ले से आग उगल रहे है. उन्होंने अपने बल्ले से कोहराम मचा दिया है.
सरे के लिए खेली अर्धशतकीय पारी
साई सुदर्शन टीम इंडिया से नज़रअंदाज़ होने के बाद इंग्लैंड में आयोजित हो रही काउंटी चैंपियनसिप में हिस्सा लेने पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने सरे की ओर से खेलते हुए धमाकेदार अर्धशतक जड़ा. सरे बनाम हैम्पशायर के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें सरे की ओर से बल्लेबाज़ी करते हुए साईं ने 129 गेंद में 73 रनों की पारी खेली थी. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 9चौके भी जड़े.
साईं सुदर्शन का घरेलू करियर
साई सुदर्शन का घरेलू करियर शानदार रहा है. उन्होंने 9 फर्स्ट क्लास मैच 40.06 की औसत के साथ 601 रन बनाए है. लिस्ट A के 19 मैच खेलते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 68 की शानदार औसत के साथ 1088 रनों को अपने नाम किया है. इसके अलावा 26 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 39.04 की औसत के साथ 859 रन कूटे हैं.
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
यह भी पढे़ें: Virat Kohli: विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, जन्म, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और रोचक तथ्य
Tagged:
team india Sai Sudarshan county championship 2023