बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) का कारवां एडिलेड पहुंच चुका है। 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की टीम में वापसी हो गई है, जिसके चलते बीसीसीआई को नई 18 सदस्यीय टीम का चयन करना पड़ा। ऐसे में आइए जानते हैं कि IND vs AUS टेस्ट सीरीज के अंतिम चार मुकाबलों के लिए भारत की टीम कैसी नजर आ रही है?
रोहित-गिल की हुई वापसी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों के चलते पर्थ में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) के पहले मुकाबले का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि, अब टीम में वापसी के कारण जसप्रीत बुमराह को कप्तानी से हटना पड़ा है और वह अंतिम चार मैचों में उपकप्तान की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इंजर्ड होने की वजह से उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था। उनकी अनुपस्थिति में देवदत्त पडिक्कल को टीम में जगह दी गई। लेकिन अब शुभमन गिल की वापसी ने उनका टीम से पत्ता काट दिया है।
इन बल्लेबाजों को मौका
बात की जाए भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम की तो इसमें रोहित शर्मा और शुभमन गिल के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को जगह मिली है। पहले मैच में अभिमन्यु ईश्वरन को बेंच गर्म करना पड़ा था। शेष चार मैच में भी वह खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा पर्थ टेस्ट का हिस्से रहे ध्रुव जुरेल को भी रोहित शर्मा की वापसी के बाद प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ेगा। ऑलराउंडर के रूप में रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और रविचंद्रन अश्विन का चयन हुआ है।
इन गेंदबाजों का हुआ चयन
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के लिए भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई टीम इंडिया में तेज गेंदबाज के रूप में हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को मौका मिला है। स्पिन गेंदबाजी के लिए रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा का विकल्प मौजूद है। रिजर्स के लिए मुकेश कुमार, नवदीप सैनी और खलील अहमद का चयन हुआ है।
Border Gavaskar Trophy 2024-25 के आखिरी चार मैच के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (सी), जसप्रित बुमरा (वीसी), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (डब्ल्यूके), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (डब्ल्यूके) , आर अश्विन, आर जड़ेजा, मो. सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद
यह भी पढ़ें: पैट कमिंस की हो गई छुट्टी? काव्या मारन ने इन 2 भारतीयों को बनाया SRH का नया कप्तान और उकप्तान
यह भी पढ़ें: सूर्यकुमार यादव के जाते ही भारत का T20 कप्तान बनेगा ये खिलाड़ी, SKY खुद मानते हैं अपना छोटा भाई