आईपीएल 2025 के लिए साउदी अरब में मेगा ऑक्शन दो दिनों तक चला और इस बार कई खिलाड़ियों के ऊपर जमकर पैसों की बरसात हुई। सभी टीमों ने अपनी रणनीति के हिसाब से मेगा ऑक्शन में खरीददारी की है और आगामी सीजन के लिए तैयार नजर आ रही हैं।
सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने एक बार फिर से शानदार टीम खड़ी कर ली है। लेकिन इस बार काव्या मारन टीम के कप्तान में बदलाव कर सकती हैं। पेट कमिंस की जगह दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी टीम में हैं जो कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में….
पैट कमिंस नहीं करेंगे SRH की कप्तानी?
सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने पिछले साल हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। पैट कमिंस की कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन टीम खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी। इसी के चलते हो सकता है कि काव्या मारन टीम के कप्तान में बदलाव करें। इसके अलावा विदेशी कप्तान की पूरे सीजन में उपलब्धता पर भी सवाल है, ऐसे में इस बार हैदराबाद की टीम में दो ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जो कि कप्तानी की जिम्मेदारी निभा सकते हैं।
क्या SRH को मिलेगा भारतीय कप्तान?
सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम अगर चाहे तो इस बार भारतीय कप्तान बना सकती है। इस बार के मेगा ऑक्शन में टीम मैनेजमेंट ने ईशान किशन को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा है और घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में वो झारखंड की कप्तानी करते हैं। इसी के साथ अभिषेक शर्मा को टीम ने रीटेन किया था और उनको भी कप्तानी की जिम्मेदारी सैंपी जा सकती है। पिछले साल भी टीम (SRH) ने कप्तानी में बदलाव किया था और ऐडन मारक्रम से कप्तानी लेकर पैट कमिंस को सौंपी गई थी।
IPL 2025 में कैसा रहेगा SRH का प्रदर्शन?
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में सनराईजर्स हैदराबाद (SRH) ने कई बड़े नामी खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने 5 खिलाड़ियों को रीटेन किया था। तो वहीं ऑक्शन में ईसान किशन, मोहम्मद शमी जयदेव उनादकट, हर्षल पटेल औख कमिंदु मेंडिस जैसे खिलाड़ियों को खरीदा है। इस बार भी हैदराबाद की टीम अच्छी नजर आ रही है। अगर सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के हिसाब से खलेते हुए नडर आते हैं तो उन्हें हरा पाना किसी भी टीम के लिए मुस्किल साबित होने वाला है।
यह भी पढिए- IPL 2025 में खुल गई इन 3 खिलाड़ियों की पोल, फ्रेंचाईजियों को जमकर लगाया चूना, अब मिला सही मोल