MI-RCB के इन खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज़ के लिए हुआ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Team India

Team India: भारत में इस समय इंडियन प्रीमियर लीग की धूम है. दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी इस समय आईपीएल की अलग अलग टीमों के लिए खेल रहे हैं इसलिए फैंस की नजर इस टूर्नामेंट पर है. इस टूर्नामेंट के बाद टी 20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. इसलिए विश्व कप की भी चर्चा है. इसी बीच एक अहम टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) की घोषणा कर दी गई है.

इस सीरीज के लिए हुई टीम की घोषणा

  • भारतीय टीम (Team India) को बांग्लादेश  दौरे पर जाने वाली हैं जहां 28 अप्रैल से 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है.
  • आप सोच रहे होंगे कि आईपीएल 2024 के बीच टी 20 सीरीज कैसे होगी. आपको बता दें कि 28 अप्रैल से भारत और बांग्लादेश विमेंस क्रिकेट टीम के बीच 5 टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है.
  • इसी सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है. इस सीरीज में टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी.

इन खिलाड़ियों को मिला मौका इनका पत्ता कटा

  • बांग्लादेश के खिलाफ (BAN W vs IND W)  टी 20 सीरीज के लिए घोषित भारतीय महिला टीम में उन खिलाड़ियों को पहली बार टीम में जगह दी गई है जिनका प्रदर्शन हाल में संपन्न विमेंस प्रीमियर लीग में अच्छा रहा था.
  • सजना सजीवन और आशा शोभना को पहली बार शामिल किया गया है. सजना सजीवन विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और आशा शोभना आरसीबी के लिए खेलती हैं.
  • वहीं इस दौरे से जेमिमा रॉड्रिग्स, मीनू मणि, मन्नत कश्यप और कनिका आहूजा की छुट्टी कर दी गई है. ये सभी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा रही थी.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत को इस विकेटकीपर बल्लेबाज से मिल रही है कड़ी चुनौती, काट सकता है T20 विश्व कप से पत्ता

भारत का पलड़ा रहा है भारी

  • भारतीय महिला क्रिकेट टीम का टी 20 में बांग्लादेश के खिलाफ पलड़ा भारी रहा है. इन दोनों देशों के बीच अब तक 13 टी 20 मैच खेले गए हैं. इसमें भारतीय टीम ने 11 और बांग्लादेश ने 2 मैचों में जीत हासिल की है.
  • भारतीय टीम ने पूर्व में बांग्लादेश में 5 टी 20 मैच खेले हैं सभी मैचों में टीम विजयी रही है. टी 20 में भारतीय टीम का बांग्लादेश के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 163 और न्यूनतम स्कोर 101 रहा है.
  • इन दोनों मैचों में टीम इंडिया जीती थी. भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत का एक पारी में सर्वाधिक स्कोर इस टीम के खिलाफ रहा है. उनका टॉप स्कोर 77 रहा है.
  • वहीं इस फॉर्मेट में बांग्लादेश के खिलाफ श्रेष्ठ भारतीय गेंदबाज सर्वंथी नायडु रही हैं जिन्होंने 3 ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

ये भी पढ़ें- “हमने काफी अच्छा प्रदर्शन किया” हार के बाद भी फाफ डू प्लेसिस ने बताया RCB को बेस्ट टीम, इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

Team India: 16 सदस्यीय भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, सजना सजीवन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, साइका इशाक, आशा सोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु

ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस फ्लॉप खिलाड़ी पर महनत कर रहे है रोहित -द्रविड, फॉर्म में वापस लाने के लिए कर रहे है यह काम

team india harmanpreet kaur BAN W vs IND W