टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले इस फ्लॉप खिलाड़ी पर महनत कर रहे है रोहित -द्रविड, फॉर्म में वापस लाने के लिए कर रहे है यह काम

Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के बाद टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है. टी 20 विश्व कप के लिए टीम का चयन आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर होना है. इसलिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर बनाए हुए हैं ताकि अच्छा खेल दिखा रहे प्लेयर्स को मौका मिले. इसी बीच विश्व कप से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.

Rohit Sharma का बड़ा दाव

  • इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक टी 20 विश्व कप 2024 में खिलाड़ियों के चयन के संबंध में पिछले सप्ताह एक मीटिंग हुई थी.
  • इस मीटिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), हेड कोच राहुल द्रविड़ और चयनकर्ता उपस्थित थे.
  • बैठक में विश्व कप टीम के लिए संभावित खिलाड़ियों की चर्चा तो हुई ही विशेष तौर पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर चर्चा हुई जिसका असर दिख भी रहा है.

क्या चर्चा हुई बैठक में?

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma)-राहुल द्रविड़ और चयनकर्ताओं के बीच हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर गहन चर्चा हुई.
  • निष्कर्ष यह निकला कि हार्दिक को आईपीएल में लगातार बॉलिंग करनी चाहिए और टी 20 विश्व कप से पहले पूरी तरह फॉर्म हासिल चाहिए.
  • इस फैसले को कहीं न कहीं हार्दिक तक पहुँचा भी दिया गया है और उसका असर भी दिखने लगा है.
  • हार्दिक ने सीजन के शुरुआती 2 मैंचों में गेंदबाजी की लेकिन उसके बाद 2 मैचों में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की.
  • जब उनके पास विश्व कप से पहले फॉर्म हासिल करने वाला फरमान आया तो हार्दिक गेंदबाजी में सक्रिय नजर आए.
  • एमआई के लिए सीजन के 5 वें मैच में 1 ओवर और फिर सीएसके के खिलाफ हुए छठे मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की.
  • पांड्या का गेंदबाजी करना निश्चित रुप से बोर्ड द्वारा आए फैसले का सम्मान ही है.
  • वरना 2 मैच में गेंदबाजी नहीं करने के बाद उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगे थे.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 में धूम मचाने वाले ये 3 विदेशी खिलाड़ी T20 वर्ल्ड कप में भारत को करेंगे तंग, जान चुके हैं सारे भेद

क्या विश्व कप की राह मुश्किल?

  • हार्दिक पांड्या को टी 20 विश्व कप 2024 के लिए निश्चित रुप से टीम इंडिया का कप्तान घोषित किया जा चुका है लेकिन ऐसा लगता है कि उनका टीम में चयन अभी भी तय नहीं है.
  • हार्दिक का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन साधारण रहा है. उनके बल्ले से न ही रन निकल पा रहे हैं और न ही वे गेंदबाजी में कोई कमाल दिखा पा रहे हैं. 6 मैच में 131 रन बनाने के अलावा वे महज 3 विकेट ले सके हैं.
  • अगर उनका पूरे सीजन में ऐसा ही प्रदर्शन रहा तो विश्व कप टीम से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उनकी छुट्टी कर सकते हैं.
  • बतौर ऑलराउंडर शिवम दुबे का प्रदर्शन शानदार है और वे विश्व कप खेलने के बड़े दावेदार के रुप में उभरे हैं. शिवम हार्दिक का पत्ता काट सकते हैं.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत को इस विकेटकीपर बल्लेबाज से मिल रही है कड़ी चुनौती, काट सकता है T20 विश्व कप से पत्ता